होम / IPL 2024, PBKS VS RCB Highlights : पंजाब 181 रन पर हुई आल आउट, RCB ने 60 रनों से दर्ज की जीत

IPL 2024, PBKS VS RCB Highlights : पंजाब 181 रन पर हुई आल आउट, RCB ने 60 रनों से दर्ज की जीत

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : May 9, 2024, 11:44 pm IST

India News(इंडिया न्यूज), PBKS VS RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 58वें मुकाबले में आज (9 मई) पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने हैं। मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबला में पंजाब किंग्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। अब पंजाब किंग्स को जीत के लिए 20 ओवर में 242 रन बनाने होंगे।

RCB की बल्लेबाजी

  • फाफ डुप्लेसिस-9 रन
  • विल जैक्स-0 रन
  • रजत पाटीदार-55 रन
  • विराट कोहली-92 रन
  • कैमरन ग्रीन-46 रन
  • दिनेश कार्तिक-18 रन
  • महिपाल लोमरोर-0 रन
  • स्वप्निल सिंह- 1रन *

PBKS की गेंदबाजी

  • विद्वत कवेरप्पा-2 विकेट
  • सैम करन-1 विकेट
  • अर्शदीप सिंह-1 विकेट
  • हर्षल पटेल-3 विकेट

PBKS की बल्लेबाजी

  • प्रभसिमरन सिंह- 6 रन
  • जॉनी बेयरस्टो- 27 रन
  • राइली रूसो- 61 रन
  • जितेश शर्मा- 5 रन
  • लियाम लिविंगस्टोन- 0 रन
  • शशांक सिंह- 37 रन
  • सैम करन- 22 रन
  • आशुतोष शर्मा- 8 रन
  • हर्षल पटेल- 0 रन
  • अर्श दीप सिंह- 4 रन

RCB की गेंदबाजी

  • कर्ण शर्मा- 2 विकेट
  • स्वप्निल सिंह- 2 विकेट
  • लोकी फर्ग्यूसन- 2 विकेट
  • मोहम्मद सिराज- 3 विकेट

08:21 PM, 09-MAY-2024

PBKS vs RCB Live: बेंगलुरु का तीसरा विकेट गिरा

बेंगलुरु को 10वें ओवर में 119 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। आखिरकार पंजाब के खिलाड़ी कैच लेने में कामयाब हो पाए। सैम करन ने रजत पाटीदार को विकेटकीपर बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। वह 23 गेंद में तीन चौके और छह छक्के की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शून्य पर हर्षल पटेल ने जीवनदान दिया था। इसके बाद रजत ने विराट कोहली के साथ 32 गेंद में 76 रन की साझेदारी निभाई। विराट को भी दो जीवनदान मिले थे। 10वें ओवर के खत्म होते-होते भारी बारिश शुरु हो गई। ऐसे में अंपायर ने मैच रोकने का फैसला किया। पिच को कवर्स से ढक दिया गया है। 10 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर तीन विकेट पर 119 रन है। फिलहाल विराट कोहली 42 रन बनाकर नाबाद हैं। कैमरन ग्रीन मैदान पर आए हैं।

07:55 PM, 09-MAY-2024

PBKS vs RCB Live:बैंगलुरु का दूसरा विकेट गिरा

पंजाब को पांचवें ओवर में दूसरी सफलता मिली। कवेरप्पा ने विल जैक्स को हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया। इससे पहले कवेरप्पा ने फाफ डुप्लेसिस को आउट किया था। हालांकि, वह अनलकी साबित हुए। उनकी गेंद पर कोहली को दो बार जीवनदान मिला। इसके बाद रजत पाटीदार का भी कैच छूटा। कवेरप्पा की गेंद पर कोहली का पहला कैच आशुतोष ने तो दूसरा कैच राइली रूसो ने छोड़ा था। फिर रजत का कैच हर्षल पटेल ने छोड़ दिया। तब वह खाता भी नहीं खोल सके थे। पंजाब की फील्डिंग बेहद खराब रही है। छह ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 56 रन है। फिलहाल रजत और विराट क्रीज पर हैं।

07:42 PM, 09-MAY-2024

PBKS vs RCB Live: बैंगलुरु का पहला विकेट गिरा

बेंगलुरु को तीसरे ओवर में 19 के स्कोर पर पहला झटका लगा। विद्वत कवेरप्पा ने कप्तान फाफ डुप्लेसिस को कैच आउट कराया। वह सात गेंद में नौ रन बना सके। फिलहाल विराट कोहली और विल जैक्स क्रीज पर हैं। तीन ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर एक विकेट पर 21 रन है। कवरेप्पा का यह डेब्यू मैच है। उनकी गेंद पर कोहली को दो बार जीवनदान मिला। पहले ओवर में आशुतोष ने तो इस ओवर में राइली रूसो ने उनका कैच छोड़ा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विद्वत कवेरप्पा।

(इम्पैक्ट सब: हरप्रीत बराड़, तनय त्यागराजन, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, नाथन एलिस)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लोकी फर्ग्यूसन।

(इम्पैक्ट सब: अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार विषाक, यश दयाल, मयंक डागर)

07:01 PM, 09-MAY-2024

PBKS vs RCB Live: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस

पंजाब किंग्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

06:30 PM, 09-MAY-2024

PBKS vs RCB Live: हारने वाली टीम का सफर होगा खत्म

मुंबई इंडियंस की टीम बुधवार को प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। वहीं, अब एलिमिनेशन का दौर शुरू हो चुका है। आज के मैच में हारने वाली टीम भी बाहर हो जाएगी। हारने वाली टीम के 12 मैचों में आठ अंक होंगे और वह अधिकतम 12 अंक तक पहुंच पाएंगे, जो कि प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए काफी नहीं होगा। जीतने वाली टीम की उम्मीदें जगी रहेंगी। हालांकि, उसे भी बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

IPL 2024: SRH ने लगाई रनों की बौछार, 10 ओवर में टार्गेट चेज करके बनाया इतिहास-Indianews

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

मई में चांदी के कीमतों में आया उछाल, सेंसेक्स; बिटकॉइन और सोने को भी दिया पछाड़!
Lok Sabha Elections 2024: Shah Rukh Khan ने अपने परिवार संग डाला वोट, करीना-सैफ से अनन्या पांडे तक, इन सेलेब्स ने दिया मतदान -Indianews
इस राज्य में ट्रैफिक की देखभाल करेगा एआई, नियम न मानने पर इस तरह होगी कार्रवाई
Historically Speaking Ep 2: पीएम मोदी के प्रभाव, बहुसंख्यकवाद, वंशवाद की राजनीति पर हुई चर्चा-Indianews
अमिताभ बच्चन को देखकर रो पड़ीं Aditi Rao Hydari, सेट पर एक सीन के चलते एक्ट्रेस के बहे आंसू -Indianews
Pune: पोर्श दुर्घटना में पुणे के किशोर को निबंध लिखने की शर्त पर जमानत, टक्कर में 2 की मौत-Indianews
ED: AAP को 2014 से 2022 के दौरान अमेरिका, कनाडा सहित कई देशों से मिले 7.08 करोड़ रुपये का फंड-Indianews
ADVERTISEMENT