होम / PBKS VS CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रन का टारगेट-Indianews

PBKS VS CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रन का टारगेट-Indianews

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : May 1, 2024, 9:45 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), PBKS VS CSK:  चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के 49वें मैच में आज (1 मई) को आमने-सामने हैं। मुकाबला चेन्नई में एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। अब पंजाब किंग्स को जीत के लिए 20 ओवर में 163 रन बनाने होंगे।

गायकवाड़ ने खेली कप्तानी पारी

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को अजिंक्य रहाणे ने अच्छी शुरुवात दी। लेकिन इसके बाद हरप्रीत बरार ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को लड़खड़ा दिया। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया। गायकवाड़ ने 62 रन की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 29 रन की पारी खेली। समीर रिजवी ने 21 रन की पारी खेली। एम. एस धोनी ने 14 रन की पारी खेली। मोइन अली ने टीम के खाते में 15 रन जोड़े।

LSG vs MI: LSG की स्टोइनिस के दम पर शानदार जीत, MI को 4 विकेट से रौंदा -India News

हरप्रीत बरार ने एक ओवर में झटके 2 विकेट

पंजाब किंग्स की गेंदबाजी की बात करें तो हरप्रीत बरार और राहुल चहर ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं कैगिसो रबाड़ा और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्सः जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), रिले रोसोयू, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

इंपैक्ट सबः प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया।

चेन्नई सुपर किंग्सः अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवन दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान।

इंपैक्ट सबः समीर रिजवी, मुकेश चौधरी, सिमरनजीत सिंह, शाइक रशीद, प्रशांत सोलंकी।

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT