India News(इंडिया न्यूज), RR vs DC Highlights: IPL 2024 के नौवें मुकाबले में आज (28 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स  को 12 रन से हरा दिया है। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा गया। मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी।

बता दें अपने पहले मुकाबले में जहां राजस्थान को जीत मिली थी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को अपने मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी

  • यशस्वी जयसवाल-5रन
  • संजू सैमसन-15 रन
  • जोस बटलर -11 रन
  • रविचंद्रन अश्विन -29 रन
  • ध्रुव जुरेल-20 रन

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी

  • मुकेश कुमार -1 विकेट
  • खलील अहमद-1 विकेट
  • कुलदीप यादव -1 विकेट
  • अक्षर पटेल-1 विकेट
  • एनरिक नॉर्टजे-1 विकेट

08:44 PM, 28-MAR-2024

IPL 2024,RR vs DC Live Score: राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा

90 रन के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा। अक्षर पटेल पटेल की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स ने रविचंद्रन अश्विन का कैच पकड़ा। रविचंद्रन अश्विन 29 रन बनाकर आउट हो गए।

08:16 PM, 28-MAR-2024

IPL 2024,RR vs DC Live Score: राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा

36 रन के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा। कुलदीप यादव ने जोस बटलर को LBW आउट कर दिया।जोस बटलर 11 रन बनाकर आउट हो गए।

08:04 PM, 28-MAR-2024

IPL 2024,RR vs DC Live Score: राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा

30 रन के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा। खलील अहमद की गेंद पर कप्तान ऋषभ पंत ने संजू सैमसन कैच पकड़ा। संजू सैमसन 15 रन बनाकर आउट हो गए।

07:43 PM, 28-MAR-2024

IPL 2024,RR vs DC Live Score: राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा

9 रन के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा। मुकेश कुमार ने युवा बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया। यशस्वी जयसवाल 5 रन बनाकर आउट हो गए।


07:09 PM, 28-MAR-2024

RR vs DC Live Score : देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, आवेश खान।

07:01 PM, 28-MAR-2024

RR vs DC Live Score : दिल्ली ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। पिछले मैच में चोट की वजह से बाहर हुए ईशांत शर्मा इस मुकाबले में नहीं नजर आएंगे। वहीं, शाई होप भी पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। दोनों की जगह मुकेश कुमार और एनरिक नॉर्तजे ईशांत ठीक नहीं हुए हैं और शाई होप की पीठ खराब है, मुकेश कुमार और एनरिच नॉर्त्जे दिल्ली के लिए खेलते दिखेंगे। वहीं,  राजस्थान रॉयल्स बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आएगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं। जिसमें राजस्थान रॉयल्स को 14 मुकाबले में जीत मिला है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स 13 मैच जीती है। दोनों टीमें के बीच खेले गए अंतिम  मुकाबले में आरआर 57 रन से जीता था।