IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज अशुतोष शर्मा ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के माहौल, अपनी बल्लेबाजी और अक्षर पटेल की कप्तानी को लेकर अपने विचार साझा किए। अशुतोष ने कहा कि यह उनका दिल्ली कैपिटल्स के साथ पहला साल है और टीम का माहौल बेहद सकारात्मक और जोशीला है।
अशुतोष ने कहा, “मैं दिल्ली आकर बहुत खुश हूं। मेरा यह पहला सीज़न है और मैं इसके लिए बहुत एक्साइटेड था। टीम में बहुत अच्छा माहौल है। जब हम दिल्ली में अपने घरेलू मैदान पर खेलते हैं तो फैन्स का जोश और सपोर्ट शानदार होता है।”
Ashutosh Sharma ( cricketer Delhi capital)
जब उनसे उनके माइंडसेट के बारे में पूछा गया तो अशुतोष ने कहा, “मैं हमेशा अपने प्रोसेस पर ध्यान देता हूं। मैं हार-जीत की चिंता नहीं करता। मेरा फोकस हमेशा अपनी काबिलियत और तैयारी पर रहता है। अगर प्रोसेस सही है तो रिज़ल्ट अपने आप आ जाएगा।”
अशुतोष ने कप्तान अक्षर पटेल की भी तारीफ की और कहा, “अक्षर भाई ने टीम में हर युवा खिलाड़ी को बहुत कंफर्टेबल किया है। उनसे कभी भी, किसी भी चीज़ पर बात कर सकते हैं। उन्होंने ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा बना रखा है।”
अशुतोष ने बताया कि उन्हें फिनिशर की भूमिका दी गई है। “पिछले सीजन मैं जिस नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा था, उससे काफी कुछ सीखने को मिला। अब मुझे पता है कि किस स्थिति में कैसे खेलना है। प्री-सीजन कैंप में भी इसी पर फोकस किया गया और स्पेशल प्रैक्टिस करवाई गई।”
अशुतोष ने एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया। “मैच से दो दिन पहले फील्डिंग के दौरान मुझे चोट लगी थी। फिर भी मैंने पट्टी बांधकर बल्लेबाजी की क्योंकि टीम को मेरी जरूरत थी। टीम ने मुझ पर भरोसा जताया और मैंने मैदान पर उतरकर अपना रोल निभाया।”
अशुतोष ने कहा, “आज के दौर में सभी खिलाड़ियों को हर मैदान की आदत होती है। हमने दिल्ली में भी बहुत क्रिकेट खेला है। हमारी तैयारी इतनी अच्छी है कि मैदान कहीं भी हो, फर्क नहीं पड़ता। बस तैयारी और प्रोसेस पर ध्यान देना है।”
अशुतोष शर्मा का ये इंटरव्यू साफ़ दर्शाता है कि वो एक मजबूत माइंडसेट के खिलाड़ी हैं, जो प्रोसेस और मेहनत पर विश्वास रखते हैं। उनकी यह सोच निश्चित ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन में फायदेमंद साबित होगी।