Hindi News / Sports / Ipl 2025 Chennai Super Kings Will Still Qualify For Playoffs Know Point Table

5 मैच हारकर भी प्लेऑफ में पहुंचेगी MSD की CSK, जानिए कैसे होगा यह 'चमत्कार'?

CSK vs KKR IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के 25वें मैच में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से हराया। इस सीजन में सीएसके की यह लगातार पांचवीं हार थी। हालांकि, वे अभी भी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CSK vs KKR IPL 2025: ऋतुराज गायकवाड़ के आईपीएल से बाहर होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के 25वें मैच में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से हराया। इस सीजन में सीएसके की यह लगातार पांचवीं हार थी। हालांकि, वे अभी भी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं। लेकिन चेन्नई की प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल होगी।

चेन्नई ने इस सीजन में छह मैच खेले हैं और एक मैच जीता है। इस तरह उसके पास सिर्फ दो अंक हैं। सीएसके का नेट रन रेट -1.554 है। अब अगर उसे यहां से प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने बचे हुए लगभग सभी मैच जीतने होंगे। इसके साथ ही दूसरी टीमों की हार-जीत पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा।

कब संन्यास लेंगे एमएस धोनी? मुंबई से हारने के बाद किया बड़ा खुलासा, सुन दंग रह गए फैंस

CSK vs KKR IPL 2025

चेन्नई 7 मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ की राह हो जाएगी आसान

चेन्नई के पास इस सीजन में अभी 8 मैच बचे हैं। अगर वह 7 मैच भी जीत जाती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और अभी उसे एक जीत के कारण 2 अंक मिले हैं। इस तरह उसके 16 अंक हो जाएंगे। आमतौर पर इतने अंक प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी होते हैं।

नेट रन रेट भी अहम भूमिका निभा सकता है?

चेन्नई सुपर किंग्स इस समय अंक तालिका में नौवें स्थान पर है और उसका नेट रन रेट भी काफी खराब है। सीएसके को बचे हुए मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। इससे नेट रन रेट में सुधार होगा। प्लेऑफ के लिए यह भी अहम भूमिका निभा सकता है।

मुर्शिदाबाद में हालात हुए उग्र, ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित, बीएसएफ ने संभाला मोर्चा, राज्यपाल ने कहा – ‘लोकतंत्र में विरोध का स्वागत, हिंसा का नहीं’

चेन्नई का अब किससे मुकाबला होगा?

चेन्नई के पास इस सीजन में अभी आठ मैच बचे हैं। उसका अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से है। चेन्नई और लखनऊ के बीच मैच 14 अप्रैल को खेला जाएगा। इसके बाद उसका सामना फिर मुंबई इंडियंस से होगा। सीएसके और मुंबई के बीच मैच 20 अप्रैल को खेला जाएगा। इस तरह उसका आखिरी लीग मैच गुजरात टाइटन्स से होगा। गुजरात और चेन्नई के बीच मैच 18 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

भारत का 1 ऐसा राज्य, जहां लड़कियों की लगाई जाती है बोली, फिर होता है ऐसा काम कि सुन कांप जाएगी रूह

Tags:

Chennai Super Kings PlayoffsCSK vs KKR IPL 2025MS Dhoni
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue