IPL 2025: आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां उतार-चढ़ाव से भरे इस मैच का अंत एक हाई-वोल्टेज ड्रामा के साथ हुआ।
अशुतोष शर्मा बने मैच के हीरो
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और सात ओवर के अंदर ही टीम ने 65 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए। लेकिन इम्पैक्ट सब अशुतोष शर्मा ने मोर्चा संभाला और मात्र 31 गेंदों पर नाबाद 66 रन की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। अशुतोष ने बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल घड़ी में भी संयम बनाए रखा। उन्हें डेब्यूटेंट विप्रज निगम का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 15 गेंदों में 39 रन बनाकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया।
अंतिम ओवर का रोमांच
मैच के बाद अशुतोष शर्मा ने अपने प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, “मैं बहुत नॉर्मल था और सोचा था कि अगर मोहित शर्मा सिंगल लेते हैं, तो मैं अगली गेंद पर छक्का मारकर मैच खत्म करूंगा। मुझे अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा था।”
प्रेशर सिचुएशन में माइंडसेट
26 वर्षीय अशुतोष ने बताया कि दबाव की स्थिति में वे बेसिक्स फॉलो करने और खुद पर विश्वास बनाए रखने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, “मेरा प्लान था कि मैं मैच को जितना संभव हो सके, अंत तक लेकर जाऊं और अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाऊं।”
केविन पीटरसन से मिल रहा मार्गदर्शन
अशुतोष ने दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर केविन पीटरसन की भी तारीफ की और बताया कि वह उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीख रहे हैं। उन्होंने कहा, “केपी सर ने मुझसे कहा कि यह जीत बहुत आसान थी। मैं हमेशा उनसे बल्लेबाजी को लेकर चर्चा करता हूं और उनके सुझावों को अपने खेल में लागू करने की कोशिश करता हूं।”
विशाखापट्टनम में खेलने का अनुभव
विशाखापट्टनम के मैदान पर खेलने के अनुभव के बारे में अशुतोष ने कहा, “मैंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यहां खेला है, इसलिए मुझे पता था कि पिच दोनों पारियों में कैसे व्यवहार करेगी। यह मेरे लिए भाग्यशाली मैदान रहा है।”
दिल्ली कैपिटल्स के फैन्स के लिए संदेश
अशुतोष ने दिल्ली कैपिटल्स और विशाखापट्टनम के फैन्स को धन्यवाद देते हुए कहा, “यह सिर्फ शुरुआत है। हमें इसी तरह सपोर्ट करते रहिए, हम आने वाले मैचों में और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
अगला मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स अब अपना अगला मुकाबला 30 मार्च 2025 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इसी मैदान पर खेलेगी।