India News(इंडिया न्यूज), IPL 2025: आईपीएल 2025 के चर्चा चारों तरफ जोरों-शोरों से हो रहे हैं। बता दें कि इस सीजन में काफी ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम बदल कर किसी और टीम से खेल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई इंडियंस को इस सीजम काफी गहरा झटका मिलने वाला है। पिछले सीजन जब हार्दिक को कप्तानी सौंपी गई थी तो उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन कप्तान के तौर पर नहीं दिखाया था और रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने वाले फैसले पर भी फैंस काफी निराश हो गए थे। इस बीच दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा के साथ जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव भी मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ सकते हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि ये दिग्गज खिलाड़ी किस टीम में शामिल हो सकते हैं।
Hardik and Natasha divorce : पति की प्रॉपर्टी पर पत्नी का होता है कितना हक, जानें क्या कहता है कानून
एक वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से आईपीएल 2025 को लेकर अपडेट शेयर किया गया है। साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित के साथ सूर्या और बुमराह भी मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं। इन तीनों दिग्गजों ने मुंबई को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन अब ये अलग होने की ओर बढ़ रहे हैं। बुमराह और सूर्या की रोहित के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है। इसका असर खेल में भी दिखता है। अगर ये तीनों मुंबई से बाहर होते हैं तो टीम को बड़ा नुकसान होगा। आप देख सकेंगे कि मुंबई इंडियंस को चैम्पियन बनाने में इन तीनों ही खिलाड़ियों का काफी योगदान रहा है।
रोहित अगर मुंबई छोड़ते हैं तो वे गुजरात टाइटंस या दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ सकते हैं। ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स से जा सकते हैं। वे चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पंत से खुश नहीं है। वहीं, शुभमन गिल गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन उनके पास अभी कप्तानी से जुड़ा ज्यादा अनुभव नहीं है।
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.