खेल

IPL 2025 Retention Rules: IPL 2025 में बदल गए नियम, जानें अब कितने खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेन और कितनी मिलेगी फीस

India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025 Retention Rules: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन और अगले सीजन से जुड़े अहम नियमों की शुरुआत कर दी है। बोर्ड ने काउंसिल मीटिंग के बाद शनिवार 28 सितंबर को आईपीएल के नए नियमों के बारे में बताया। इस बार खिलाड़ियों के रिटेंशन की संख्या 4 से बढ़ाकर 6 कर दी गई है, जिनमें से ज्यादातर की डिमांड फ्रेंचाइजियों की तरफ से की जा रही है। साथ ही इस बार ऑक्शन पर्स में भारी उछाल देखने को मिला है, वहीं पहली बार मैच फीस की भी शुरुआत की गई है। इतना ही नहीं बोर्ड ने उन खिलाड़ियों पर भी बैन लगाने का ऐलान किया है जो ऑक्शन में बिकने के बावजूद सीजन की शुरुआत से ठीक पहले अपना नाम वापस ले लेते हैं। ऐसे खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से बैन कर दिया जाएगा।

आईपीएल 2025 सीजन के बड़े नियम क्या हैं?

  1. सभी फ्रेंचाइजी अब अपने मौजूदा स्क्वॉड से कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। इसमें से सिर्फ 5 खिलाड़ी (भारतीय और विदेशी) कैप्ड हो सकते हैं, जबकि अधिकतम 2 खिलाड़ी अनकैप्ड हो सकते हैं।
  2. साथ ही, यह फ्रेंचाइजी पर निर्भर करेगा कि वह 6 खिलाड़ियों को किस तरह रिटेन करना चाहती है। फ्रेंचाइजी चाहे तो सीधे सभी 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है या मेगा ऑक्शन में ‘राइट टू मैच’ (RTM) का विकल्प चुन सकती है। या फिर वह कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है और बाकी को राइट टू मैच से खरीद सकती है।
  3. IPL 2024 में पहली बार मैच फीस की शुरुआत होने जा रही है, जिसके तहत प्लेइंग 11 के हर खिलाड़ी (साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर्स) को एक मैच खेलने के लिए 7.5 लाख रुपये मिलेंगे। इसके लिए फ्रेंचाइजी को हर साल 12.60 करोड़ रुपये अलग रखने होंगे जो ऑक्शन पर्स से अलग होगा।
  4. ऑक्शन पर्स को 100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है। कुल सैलरी कैप (नीलामी पर्स और वृद्धिशील प्रदर्शन वेतन) अब 110 करोड़ रुपये से बढ़कर 146 करोड़ रुपये हो गई है। इसमें से 120 करोड़ रुपये नीलामी पर्स के लिए होंगे जबकि 12.60 करोड़ रुपये मैच फीस के लिए होंगे और बाकी वृद्धिशील प्रदर्शन वेतन के लिए होंगे। यह सैलरी कैप 2026 में बढ़कर 151 करोड़ रुपये और 2027 में 157 करोड़ रुपये हो जाएगी।
  5. तमाम विवादों के बावजूद BCCI ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को बरकरार रखने का फैसला किया है। न सिर्फ ये अगले सीजन में बरकरार रहेगा बल्कि 2027 सीजन तक भी जारी रहेगा।
  6. विदेशी खिलाड़ियों जो ज्यादा पैसा कमाने की कोशिश में सिर्फ मिनी ऑक्शन में आते है उन पर भी अब नकेल कसी जा रही है। अब नए नियमों के तहत विदेशी खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के लिए भी रजिस्टर करना होगा। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें अगले सीजन की मिनी ऑक्शन में भी जगह नहीं मिलने वाली है।
  7. साथ ही BCCI ने फ्रेंचाइजी मालिकों की सबसे बड़ी शिकायत पर भी एक्शन लिया है और ये है सीजन से पहले खिलाड़ियों का नाम वापस लेना। BCCI ने साफ कर दिया है कि ऑक्शन में खरीदे जाने के बाद अगर कोई खिलाड़ी सीजन शुरू होने से पहले नाम वापस लेता है तो उसे अगले 2 सीजन की ऑक्शन के साथ ही टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से भी बैन कर दिया जाएगा।
  8. वहीं कोई भी कैप्ड भारतीय खिलाड़ी (जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुका हो या खेल रहा हो) अगर पिछले 5 साल में इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी फॉर्मेट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहा हो या फिर बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा न हो तो उसे अनकैप्ड प्लेयर माना जाएगा।

IND VS BAN T20 Squad: सूर्या की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान, इस मिस्ट्री स्पिनर की 3 साल बाद हो रही वापसी

Ankita Pandey

Recent Posts

‘केंद्रीय अर्धसैनिक बल, CISF और पुलिस के जवान पैसे लेते हैं तो…’ रिश्वत लेने वालों पर CM Mamata ने ये क्या कह दिया?

CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…

8 minutes ago

पहली ही मुलाकात में नार्वे की राजकुमारी के बेटे ने 20 साल की लड़की से किया रेप, फिर जो हुआ…सुनकर कानों पर नहीं होगा भरोसा

Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…

25 minutes ago

हॉकी के बाद बिहार को इस बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की मिली मेजबानी, खेल मंत्री मांडविया ने दी जानकारी

India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…

36 minutes ago

‘अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में …’, अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान; CM योगी के लिए कही ये बात

India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…

60 minutes ago