India News (इंडिया न्यूज), Ricky Ponting Picks Garbage in IPL: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स टीम से जुड़े हैं। पंजाब ने इस सीजन की शुरुआत से पहले ही उन्हें अपना हेड कोच बना दिया था। इस बार रिकी पोंटिंग की कोचिंग में पंजाब की टीम ने दमदार शुरुआत की है। वह पहले 4 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर है। इसी बीच रिकी पोंटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस वीडियो में रिकी पोंटिंग कूड़ा बीनते नजर आ रहे हैं।
रिकी पोंटिंग का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे खुद पंजाब किंग्स टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। यह वीडियो टीम की प्रैक्टिस के बाद का है। जब खिलाड़ी प्रैक्टिस के बाद वापस चले गए, लेकिन रिकी पोंटिंग आखिर तक मैदान पर डटे रहे। वीडियो में पोंटिंग टीम प्रैक्टिस के बाद मैदान में खाली बोतलें उठाते नजर आ रहे हैं। वह सारा कूड़ा उठाकर डस्टबिन में डाल रहे हैं। पोंटिंग के इस वीडियो को देखने के बाद लोग अब उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Ricky Ponting Picks Garbage in IPL
View this post on Instagram
आपको बता दें, रिकी पोंटिंग ने जो कचरा उठाकर डस्टबिन में रखा था, उसका इस्तेमाल पंजाब के खिलाड़ियों ने किया था। जिसके बाद खिलाड़ियों ने उसे मैदान पर ही छोड़ दिया। ऐसे में फैंस पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों की आलोचना भी कर रहे हैं और उन्हें रिकी पोंटिंग से सीख लेने की सलाह दे रहे हैं।
पंजाब की टीम 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा है। लेकिन वह एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। इस बार पंजाब ने नई टीम बनाई थी, जहां टीम की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी गई थी। अय्यर की कप्तानी में टीम ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह 4 मैचों में 3 जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं, उसे अपना अगला मैच आज यानी 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। अगर वह यह मैच जीत जाती है, तो वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर भी पहुंच सकती है।
5 मैच हारकर भी प्लेऑफ में पहुंचेगी MSD की CSK, जानिए कैसे होगा यह ‘चमत्कार’?