India News (इंडिया न्यूज), KL Rahul Virat Kohli: केएल राहुल ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 93 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसके बाद एक शो के दौरान मनोज तिवारी ने पारी की तारीफ करते हुए राहुल को बैंगलोर का असली किंग बताया। आईपीएल 2025 के 24वें मैच में राहुल ने आरसीबी के खिलाफ 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 6 छक्के लगाए।
राहुल की तारीफ करते हुए मनोज ने कहा कि राहुल बैंगलोर का लोकल बॉय है। उसने इस मैदान पर काफी क्रिकेट खेला है। मनोज ने कहा कि कुल मिलाकर राहुल ने बता दिया कि बैंगलोर में असली किंग वह है न कि कोहली।
KL Rahul Virat Kohli
मनोज ने कहा कि राहुल बैंगलोर में खेल चुका है। वह आरसीबी के लिए खेलना चाहता था। वह इस टीम का कप्तान बन सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मनोज के अलावा मुरली कार्तिक ने भी राहुल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि राहुल कमाल के बल्लेबाज हैं। लेकिन उन्हें बार-बार जगाना पड़ता है।
राहुल की 93 रनों की पारी की बदौलत दिल्ली ने इस सीजन में लगातार चौथी जीत दर्ज की है। दिल्ली इकलौती टीम है जिसने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। इस सीजन में राहुल का यह दूसरा अर्धशतक था। इससे पहले फाफ डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करते हुए उन्होंने 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस पारी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।