India News (इंडिया न्यूज), MI VS KKR: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान केकेआर के बल्लेबाज मनीष पांडे ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।
‘टाइम्स नाउ’ की खबर के मुताबिक, मनीष आईपीएल के सभी सीजन में खेलने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सिर्फ तीन खिलाड़ी ही यह कारनामा कर पाए हैं। जिसमें एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल है।
इस तरह टीम में मिली जगह
मनीष को पहले प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। लेकिन केकेआर के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें एक इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया। जब केकेआर ने सातवें ओवर में पांच विकेट खो दिए थे। तब टीम ने मनीष को बल्लेबाजी के लिए भेजा। हालांकि, मनीष कुछ खास नहीं कर पाए। वह सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए।
2008 में किया था आईपीएल में डेब्यू
मनीष ने 2008 में आईपीएल में डेब्यू किया था। इसके बाद 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए मनीष आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने। मनीष ने आईपीएल में 172 मैचों में 3869 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। मनीष आईपीएल 2014 की ट्रॉफी जीत चुके हैं। वह उस साल जीतने वाली केकेआर टीम का हिस्सा थे।