India News (इंडिया न्यूज), IPL Opening Ceremony: आज यानि शनिवार को आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज होने जा रहा है। इसका पहला मैच 22 मार्च की शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। पिछले 17 सालों से आईपीएल लोगों के लिए कमाल का मनोरंजन लेकर आ रहा है, यही वजह है कि आज भी इसका क्रेज कम होने की बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

आईपीएल की शुरुआत काफी जोश के साथ होती है, जिसे ओपनिंग सेरेमनी कहा जाता है। पिछले कई सालों में इंटरनेशनल से लेकर बॉलीवुड तक कई सेलेब्स इसमें परफॉर्म कर चुके हैं।

नहीं हुई ओपनिंग सेरेमनी

हालांकि, आईपीएल के इतिहास में एक बार ऐसा भी हुआ था, जब इस सेरेमनी को स्किप कर दिया गया था, यानी आईपीएल मैच तो शुरू हुए, लेकिन कोई धूम-धाम देखने को नहीं मिली। दरअसल, इस साल पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें करीब 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति सम्मान और संवेदना व्यक्त करने के लिए आईपीएल का उद्घाटन समारोह रद्द कर दिया गया था।

Netanyahu ने दिया Hamas को तगड़ा झटका, सैन्य खुफिया प्रमुख के उड़ाए चिथड़े, मीडिल ईस्ट में शुरू होगी अब नई जंग

ये सितारे करेंगे परफॉर्म

इस सीजन में आईपीएल की शुरुआत में आर्मी बैंड परफॉर्म करता नजर आया। हालांकि इसके बाद आईपीएल की फिर से शानदार तरीके से शुरुआत हुई। आईपीएल के इस 18वें सीजन में दिशा पटानी और करण औजला जैसे कई सितारे ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले हैं। मैच से ठीक पहले सभी फैंस इस परफॉर्मेंस का लुत्फ उठा सकते हैं।

जेट इंजन बनाने वाला छठा देश होगा भारत, पाकिस्तान-बांग्लादेश रह गए पीछे, आसमान में बढ़ने वाली है इंडिया की ताकत