Hindi News / Sports / Ipl Yuzvendra Chahal Shared A Picture With Rj Mahvash On His Instagram Story Which Sparked Relationship Rumors Ipl 2025

छुपाए नहीं छुप रहा प्यार, IPL के बीच युजवेंद्र चहल की इंस्टा स्टोरी से मची सनसनी, इस हसीना ने भी किया इजहार!

Yuzvendra chahal RJ Mahvash: आरजे महविश मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में पंजाब को सपोर्ट करने पहुंची थीं। इस दौरान बुधवार को उन्होंने युजवेंद्र चहल के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Yuzvendra chahal RJ Mahvash: आरजे महविश मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में पंजाब को सपोर्ट करने पहुंची थीं। इस दौरान बुधवार को उन्होंने युजवेंद्र चहल के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके बाद चहल ने भी वही फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर डाली है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है। महविश ने मैच की ढेरों फोटो शेयर कीं। इनमें से एक फोटो चहल के साथ भी थी। इस दौरान महविश ने चहल को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हर परिस्थिति में अपने लोगों का साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब आपके लिए यहां हैं।’

फैंस ने दिए रिएक्शन

महविश ने जब फोटो शेयर की तो कई फैन्स ने रिएक्शन दिए। किसी ने महविश को भाभी 2 कहा तो किसी ने कहा कि भाभी जी भाई (चहल) के लिए लकी हैं। महविश ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह फिलहाल सिंगल और खुश हैं। लेकिन इसके बाद एक बार फिर चहल और महविश के रिलेशनशिप की अफवाह ने तूल पकड़ लिया है।

कब संन्यास लेंगे एमएस धोनी? मुंबई से हारने के बाद किया बड़ा खुलासा, सुन दंग रह गए फैंस

Yuzvendra chahal RJ Mahvash

महविश ने चहल के साथ एक फोटो पोस्ट की थी। चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यही फोटो पोस्ट कर रिलेशनशिप की अफवाहों को हवा दे दी है। हालांकि, दोनों ने रिलेशनशिप को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

अक्षय तृतीया पर होने वाली शादियों को लेकर प्रशासन हुआ चौकन्ना, बाल-विवाह पर रहेगी पैनी नज़र, पकड़े गए तो होगी सख्त कार्रवाई

पंजाब से खेल रहे हैं चहल

चहल को नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन वह इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। चहल ने इस सीजन में अब तक चार मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया है।

पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून लागू नहीं होने देंगी ममता बनर्जी? जानिए क्या सच में केंद्र का लॉ ठुकरा सकती हैं राज्य सरकारें

Tags:

ipl 2025Yuzvendra chahal RJ Mahvash
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue