India News (इंडिया न्यूज), Yuzvendra chahal RJ Mahvash: आरजे महविश मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में पंजाब को सपोर्ट करने पहुंची थीं। इस दौरान बुधवार को उन्होंने युजवेंद्र चहल के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके बाद चहल ने भी वही फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर डाली है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है। महविश ने मैच की ढेरों फोटो शेयर कीं। इनमें से एक फोटो चहल के साथ भी थी। इस दौरान महविश ने चहल को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हर परिस्थिति में अपने लोगों का साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब आपके लिए यहां हैं।’
महविश ने जब फोटो शेयर की तो कई फैन्स ने रिएक्शन दिए। किसी ने महविश को भाभी 2 कहा तो किसी ने कहा कि भाभी जी भाई (चहल) के लिए लकी हैं। महविश ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह फिलहाल सिंगल और खुश हैं। लेकिन इसके बाद एक बार फिर चहल और महविश के रिलेशनशिप की अफवाह ने तूल पकड़ लिया है।
Yuzvendra chahal RJ Mahvash
महविश ने चहल के साथ एक फोटो पोस्ट की थी। चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यही फोटो पोस्ट कर रिलेशनशिप की अफवाहों को हवा दे दी है। हालांकि, दोनों ने रिलेशनशिप को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
चहल को नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन वह इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। चहल ने इस सीजन में अब तक चार मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया है।