श्रेय आर्य:
IPL2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को नया कप्तान मिलने वाला है। क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के घर पर एक नया मेहमान आने वाला है और इसी वजह से उन्होंने टीम का कैंप छोड़ दिया है। केन अब बायो-बबल से भी बाहर निकल चुके हैं। वह अब इस सीजन में टीम का हिस्सा नहीं है, विलियमसन अपने देश न्यूजीलैंड लौट गए हैं।
हालांकि उनकी हैदराबाद की टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है, ऐसे में मैनजमेंट के सामने सबसे ज्यादा बड़ा सवाल यही है कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा। फ़िलहाल तो हैदराबाद का कप्तान बनने के लिए टीम का एक तेज गेंदबाज सबसे बड़ा दावेदार है, ये खिलाड़ी पहले भी टीम की कप्तानी कर चुका है और इस सीजन में शानदार फॉर्म में भी है।
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को अपना लीग स्टेज का आखिरी मैच 22 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। अब चूंकि केन विलियमसन IPL से बाहर हो चुके हैं तो इस मैच में टीम की कमान नए कप्तान के हाथों में होगी। टीम इस मुकाबले को किसी भी हाल में जीतकर प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेगी।
इस मैच में टीम की कमान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को दी जा सकती है। टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं, वे पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं और इस सीजन में काफी अच्छे फॉर्म में भी हैं।
इस सीजन में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम का उपकप्तान बनाया गया है। ऐसे में केन के चले जाने के बाद अब वह टीम की कप्तानी भी संभाल सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2019 में पहली बार कप्तानी की थी, तब भी वे हैदराबाद की टीम का ही हिस्सा थे।
भुवनेश्वर को 102 मैचों में बतौर खिलाड़ी खेलने के बाद कप्तानी मिली थी। हालाकि बतौर कप्तान भुवनेश्वर का रिकॉर्ड कुछ खास नही रहा है, उन्होंने 6 मैचों में हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की कप्तानी की है जिसमें से टीम को 2 मैचों में जीत मिली है।
जहां एक ओर केन विलियमसन के फॉर्म पर इस सीजन लगातार सवाल उठते रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भुवनेश्वर ने अच्छी गेंदबाजी की है। इसमें कोई शक नहीं कि विलियम्सन विश्व के महानतम बल्लेबाजों में से एक है, लेकिन इस सीजन में वह अपनी टीम के लिये एक सिर दर्द ही थे।
उन्होंने इस सीजन में हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 13 मैचों में 19.6 की औसत से 216 रन ही बनाये हैं। आईपीएल 2022 में बतौर खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
उन्होंने अभी तक 13 मैचों में 7.20 की इकोनॉमी से 12 विकेट हासिल किए हैं। अगर टीम की बात करे तो सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इस सीजन में 13 मैच खेले है, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें : आयरलैंड दौरे के दौरान Team India के कोच बन सकते हैं वीवीएस लक्ष्मण
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: आज के समय में पति-पत्नी के बीच विवाद के कई…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: बिहार के औरंगाबाद में घरेलू विवाद ने दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections : बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी…
India News (इंडिया न्यूज),filmmaker Shyam Benegal passed away: मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल अब इस…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…