इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL2022 का 41वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला हो चुका है। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 44 रनों ने कोलकाता को मात दी थी।

अब इस सीजन में यह इन दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला है। अब देखने लायक यह होगा कि कोलकाता की टीम अपने पिछले मैच का बदला लेने में कामयाब होगी या फिर दिल्ली की टीम एक बार फिर बाजी मारेगी। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन की शुरुआत काफी अच्छे तरीके से की थी,

लेकिन अब कोलकाता की टीम जीत की पटरी से उतर चुकी है। कोलकाता ने अब तक खेले 8 मुकाबलों में से सिर्फ 3 में ही जीत हांसिल की है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7 मैचों में से 3 में जीत हांसिल की है। अब इस मुकाबले में यें दोनों टीमें अपने चौथी जीत हांसिल करना चाहेगी।

इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

DC की संभावित प्लेइंग-11

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान / एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद

KKR की संभावित प्लेइंग-11

वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती

IPL2022

ये भी पढ़ें : रोमांचक मुकाबले में Gujarat Titans ने Sunrisers Hyderabad को 5 विकेट से हराया

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube