इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL2022 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। आईपीएल इतिहास में यें दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने थी। क्योंकि गुजरात टाइटंस की टीम को इसी साल आईपीएल से जोड़ा गया है।
गुजरात के साथ-साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम भी इसी साल आईपीएल में जोड़ी गई है। इससे पहले आईपीएल में 8 टीमें हिस्सा लेती थी। लेकिन इस साल से आईपीएल में 10 टीमें हो गई हैं। दोनों नई टीमें इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रही हैं।
इस मैच से पहले गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन में 10 मुकाबले खेल चुकी थी और उन 10 मुकाबलों में से गुजरात ने 8 मुकाबलों में जीत भी दर्ज की थी। गुजरात की टीम इस समय 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर.1 पर है। वहीं 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का इस साल आईपीएल में बुरा हाल है।
इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस की टीम 9 मुकाबलों में से सिर्फ 1 ही मैच जीत दर्ज कर पाई थी। मुंबई के लिए यह सीजन एक बुरे सपने से कम नहीं है। लेकिन इस मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को एक रोमांचक मुकाबले में 5 रन से पटखनी दे दी।
इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। रोहित ने इस मैच में फॉर्म में वापसी करते हुए 43 रनों की आतिशी पारी खेली।
हालांकि रोहित इस मैच में भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए, लेकिन फिर भी रोहित की यह पारी किसी अर्धशतक से कम नहीं थी। इसके अलावा ईशान किशन ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच पहले विकेट के लिए 74 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मुंबई की पारी लड़खड़ा गई और मुंबई की टीम लगातार अपने विकेट गवाती रही। लेकिन अंत में टिम डेविड ने बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर मुंबई का स्कोर 177 रनों तक पहुंचा दिया। टिम डेविड ने 21 गेंदों में 44 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। जिसमें डेविड के बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के निकले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। गुजरात के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत की। लेकिन पहले 6 ओवर का खेल खत्म होने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने बड़े शॉट्स खेलने शुरू किये। शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए 12 ओवरों में 106 रनों की शतकीय साझेदारी की और
गुजरात की जीत की नीवं रख दी। लेकिन गुजरात के आने वाले बल्लेबाज इस शानदार शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। अंत तक आते-आते गुजरात का आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी और उनके हाथ में 6 विकेट बाकी थे।
लेकिन गुजरात की टीम उस ओवर में महज 3 रन ही बना सकी और मुंबई इंडियंस ने इस मैच को 5 रन से जीत लिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से आखिरी ओवर डेनियल सैम्स ने किया था।
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, मुरुगन अश्विन, डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड का कप्तान बनते ही काउंटी क्रिकेट में जमकर बरसे Ben Stokes, एक ही ओवर में जड़ दिए 34 रन
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…
Cabbage Worm: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां आने…
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय
India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने…
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…