इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
शानदार शनिवार के डबल हैडर मुकाबलों में IPL2022 का 43वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल में यह इन दोनों टीमों का बीच पहला मुकाबला है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर यादगार बनाना चाहेंगी।
इस साल गुजरात टाइटंस की टीम काफी शानदार लय में चल रही है। गुजरात की टीम ने इस साल अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 7 मैचों में जीत मिली है और सिर्फ 1 ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने इस सीजन की शुरुआत काफी अच्छे से की थी, लेकिन अब बैंगलोर की टीम जीत की पटरी से उतरती हुई दिख रही है।
क्योंकि बैंगलोर की टीम अपने पिछले 2 मुकाबले लगातार हार चुकी है। बैंगलोर की टीम ने अब तक आईपीएल 2022 में 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 मुकाबलों में जीत और 4 में हार मिली है। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
RCB की संभावित प्लेइंग-11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
GT की संभावित प्लेइंग-11
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
IPL2022
ये भी पढ़ें : लखनऊ सुपर जाइंट्स के सीईओ Raghu Iyer रोड एक्सीडेंट में हुए चोटिल
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube