श्रेय आर्य: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए पिछले कुछ महीने बेहद शानदार रहे हैं। धाकड़ भारतीय ऑलराउंडर ने न सिर्फ मैदान पर वापसी की, बल्कि आईपीएल में एक नई टीम की कमान संभाली और पहली बार में ही अपनी कप्तानी में खिताब जीत लिया।
इसके बाद से भारतीय क्रिकेट टीम में भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी शानदार रही है और कप्तानी का भी मौका मिला है। ऐसे में अगर कोई ये कहे, कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अगले एक साल में संन्यास ले लेंगे। तो फिर हैरान होना लाज़मी है।
टीम इंडिया के पूर्व कोच शास्त्री ने ये चौंकाने वाला दावा इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुए दूसरे वनडे मैच के दौरान किया। इस मैच के लिए कॉमेंट्री करते हुए शास्त्री ने ODI फॉर्मेट के भविष्य पर छिड़ी बहस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हार्दिक 2023 विश्व कप के बाद ODI क्रिकेट से संन्यास से ले सकते हैं।
उन्होंने कहा, आपके सामने पहले ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो चुन रहे हैं कि कौन सा फॉर्मेट खेलना उनके लिए सही है। हार्दिक पंड्या को ही ले लीजिए। वह टी-20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं और उनके दिमाग में ये काफी स्पष्ट है कि वह कुछ और नहीं खेलना चाहते।
पिछले 3 से 4 साल में अपनी चोट के कारण परेशान रहे हार्दिक पंड्या ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। 2018 तक वह तीनों फॉर्मेट में खेल रहे थे। लेकिन इसके बाद से ही वह सिर्फ वनडे और टी-20 खेल रहे थे।
इसमें भी उन्होंने पिछले कुछ महीनों में टी-20 क्रिकेट ही ज्यादा खेला है। हालांकि, हार्दिक साफ कह चुके हैं कि उनका ध्यान फिलहाल सिर्फ टी-20 विश्व कप पर है और इसलिए वह इसे प्राथमिकता दे रहे हैं।
असल में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के एक फैसले ने इस पूरे हफ्ते में क्रिकेट जगत में एक बड़ी बहस को जन्म दिया। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स ने सोमवार 18 जुलाई को वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। स्टोक्स ने कहा था कि ऐसे व्यस्त कार्यक्रम के कारण उनका लगातार तीनों फॉर्मेट में खेलना मुश्किल है।
इसके बाद से ही अन्य खिलाड़ियों के भी इस राह पर चलने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही इसके बाद से ही एक बार फिर ODI फॉर्मेट के भविष्य को लेकर बहस छिड़ गई है। फ़िलहाल के लिए तो टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज खेल रही है और
हार्दिक पांड्या को उस सिरीज़ से आराम दिया गया है। किसी को भी नही पता कि रवि शास्त्री की तरफ़ से दिया गया यह बयान कितना तर्क संगत है और खुद पांड्या भी अभी के लिए तो इस ओर कुछ खास नही ही सोच रहे होंगे।
ये भी पढ़ें : क्रुणाल पांड्या के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी पंखुड़ी ने दिया बेटे को जन्म
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…