India News, (इंडिया न्यूज), Ishan Kishan and Suryakumar Yadav: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने काफी दमखम के साथ अपने शुरुआती 4 मैच काफी शानदार अंदाज में जीता है। जिसके बाद टीम को अपना पांचवां मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ कल रविवार (22 अक्टूबर) को धर्मशाला में खेलने वाला है। लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम को दोहरा झटका लग गया है। हार्दिक पंडया पहले ही चोटिल होने के कारण इस मैच से बाहर चल रहे हैं। वहीं अब खबर मिली है कि नेट्स में प्रैक्टिस के समय सूर्यकुमार यादव भी चोटिल हो गए हैं। जबकि ईशान किशन को भी मधुमक्खी ने डंक मारा है।
बता दें कि स्टार बल्लेबाज सूर्या भारत के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे। उसी दौरान उनके सीधे हाथ की कलाई में चोट लग गई और वह इसमें पट्टी बांधकर मुस्कुराते हुए ट्रेनिंग से बाहर चले गए। जिसको लेकर न्यूजीलैंड के मुकाबले में उनका रहना मुश्किल लग रहा है लेकिन अभी तक स्कूल लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
मैच से एक दिन पहले ही कोच राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंड्या को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि, ‘हार्दिक पंड्या हमारे लिए एक अहम खिलाड़ी हैं, जो कि प्लेइंग-11 में अच्छा बैलेंस बनाने का काम करते हैं। हम बेस्ट प्लेइंग 11 चुनने पर काम करेंगे। हमारे पास 14 प्लेयर ही रहेंगे, उनके आस पास ही टीम चुननी पड़ेगी। आगे’ द्रविड़ ने कहते हैं कि, ‘हालांकि हमारी बेस्ट प्लेइंग 11 में भी असर तो दिखेगा। यह वैसी नहीं होगी, जो पिछले 4 मुकाबलों में थी।
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
ये भी पढ़े-
Clear Fat from Your Liver: फैटी लिवर की समस्या आज के समय में बेहद आम…
Tension in Israel: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उनके देश में गुस्सा लगातार…
पर्थ में खेले गए पहले टैस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 से हरा…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Election 2025: पंजाब में हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप)…
Shani Sadesati 2025: कुंभ राशि के बाद शनि नए साल 2025 में मीन राशि में…
भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने चुनावों में 235 विधानसभा सीटें जीतकर शानदार जीत…