IND vs SL T20: Ishan Kishan hospitalized after being hit on the head

इंडिया न्यूज, नई दिल्‍ली:
IND vs SL T20: ईशान किशन (Ishan Kishan) को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सिर पर गेंद लगने के बाद कांगड़ा के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

ईशान का सीटी स्‍कैन (CT scan) किया गया

श्रीलंकाई बल्‍लेबाज भी इसी अस्पताल में भर्ती
उनके अलावा श्रीलंकाई बल्‍लेबाज दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) को भी इसी अस्‍पताल में लाया गया। दरअसल फील्डिंग के दौरान चांदीमल के अंगूठे में चोट लग गई थी। अस्‍पताल के डॉक्‍टर शुभम ने भारतीय खिलाड़ी का हेल्‍थ अपडेट दिया है।

डॉक्‍टर ने दी अपडेट
डॉक्‍टर ने कहा कि वो भारतीय  टीम से जुड़े हुए हैं उन्‍हें जानकारी मिली की एक भारतीय खिलाड़ी को अस्‍पताल लाया गया, जिसके सिर पर चोट आई है। ईशान का सीटी स्‍कैन (CT scan) किया गया और वह निगरानी में हैं. एक श्रीलंकाई खिलाड़ी भी अस्‍पताल में भर्ती है. डॉक्‍टर ने कहा कि वो अभी हर चीज की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। दरअसल धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ईशान के सिर पर लाहिर कुमार की 146 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाली बाउंसर लग गई थी, जिसके बाद वो जमीन पर ही बैठे गए।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube