श्रेय आर्य: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी। फिलहाल वनडे सीरीज में उनकी जगह शिखर धवन टीम की कप्तानी कर रहे थे और धवन की कप्तानी में टीम के एक विस्फोटक बल्लेबाज को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया।
लेकिन तमाम जानकारों का मानना है कि ये खिलाड़ी टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पहली पसंद रहने वाला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला गया। इस सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को पहली बार उनके घर में क्लीन स्वीप किया है।
लेकिन कप्तान शिखर धवन ने प्लेइंग इलेवन में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका नहीं दिया। ईशान किशन इस सीरीज में ओपनिंग करने के बड़े दावेदार थे, मगर उनकी जगह टीम में शुभमन गिल को बतौर ओपनर खेलने का मौका दिया गया। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि ईशान किशन को टी-20 में मौका जरूर मिलेगा।
वनडे सीरीज के बाद खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में भी ईशान टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा हैं। वहीं शुभमन गिल और शिखर धवन को इस सीरीज में जगह नहीं मिली है। ऐसे में ईशान किशन इस सीरीज में बतौर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पहली पसंद रहने वाले है।
इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि ओपनर केएल राहुल इस सीरीज के शुरुआत मैचों से बाहर हो चुके हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि वह पूरे दौरे से भी बाहर हो सकते हैं। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन ही रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे।
ईशान को वनडे क्रिकेट में अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। लेकिन उन्होंने टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। ईशान किशन ने भारत के लिए अभी तक 3 वनडे और 18 टी-20 मैच खेले हैं। इन 3 वनडे मैचों में उन्होंने 29.33 की औसत से 82 रन बनाए हैं।
जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। वहीं 18 टी-20 मैचों में उनके बल्ले से 31.29 की औसत और 132.67 की स्ट्राइक रेट से 532 रन निकले हैं। ईशान किशन टी-20 में 4 फिफ्टी भी जड़ चुके हैं। अब देखना यही है कि टीम के ऑल फॉरमेट कप्तान रोहित शर्मा की वापसी क्या ईशान के वापसी के दरवाजे भी खोल पाती है या नहीं।
ये भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर होने पर व्यक्त की निराशा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Bhopal Accident News: भोपाल के बैरागढ़ कलां में एक दर्दनाक हादसे में…
India News (इंडिया न्यूज),Siddharthnagar Cylinder Blast: सिद्धार्थनगर जिले के बांसी में एक दिल दहला देने…
India News(इंडिया न्यूज) Jharkhand Assembly Elections: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री…
यिन को हुबेई के जिंगमेन शहर में पुलिस से एक फ़ोन आया। उन्होंने उसे बताया…
India News(इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार पर…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले में…