श्रेय आर्य: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी। फिलहाल वनडे सीरीज में उनकी जगह शिखर धवन टीम की कप्तानी कर रहे थे और धवन की कप्तानी में टीम के एक विस्फोटक बल्लेबाज को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया।
लेकिन तमाम जानकारों का मानना है कि ये खिलाड़ी टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पहली पसंद रहने वाला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला गया। इस सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को पहली बार उनके घर में क्लीन स्वीप किया है।
लेकिन कप्तान शिखर धवन ने प्लेइंग इलेवन में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका नहीं दिया। ईशान किशन इस सीरीज में ओपनिंग करने के बड़े दावेदार थे, मगर उनकी जगह टीम में शुभमन गिल को बतौर ओपनर खेलने का मौका दिया गया। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि ईशान किशन को टी-20 में मौका जरूर मिलेगा।
वनडे सीरीज के बाद खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में भी ईशान टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा हैं। वहीं शुभमन गिल और शिखर धवन को इस सीरीज में जगह नहीं मिली है। ऐसे में ईशान किशन इस सीरीज में बतौर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पहली पसंद रहने वाले है।
इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि ओपनर केएल राहुल इस सीरीज के शुरुआत मैचों से बाहर हो चुके हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि वह पूरे दौरे से भी बाहर हो सकते हैं। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन ही रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे।
ईशान को वनडे क्रिकेट में अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। लेकिन उन्होंने टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। ईशान किशन ने भारत के लिए अभी तक 3 वनडे और 18 टी-20 मैच खेले हैं। इन 3 वनडे मैचों में उन्होंने 29.33 की औसत से 82 रन बनाए हैं।
जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। वहीं 18 टी-20 मैचों में उनके बल्ले से 31.29 की औसत और 132.67 की स्ट्राइक रेट से 532 रन निकले हैं। ईशान किशन टी-20 में 4 फिफ्टी भी जड़ चुके हैं। अब देखना यही है कि टीम के ऑल फॉरमेट कप्तान रोहित शर्मा की वापसी क्या ईशान के वापसी के दरवाजे भी खोल पाती है या नहीं।
ये भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर होने पर व्यक्त की निराशा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Christmas 2024: आज 25 दिसंबर है। तमाम बॉलीवुड क्रिसमस के रंग में डूबा हुआ है। सितारे…
Tanush Kotian: रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय टीम को बचे हुए दो टेस्ट…
Kumbh Mela 2025: प्रयागराज संगम का नजारा इन दिनों अलग ही है। अब वो दिन…
India News (इंडिया न्यूज), Oyo Report: उत्तर प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में पिछले कुछ…
India News (इंडिया न्यूज),Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्रिसमस के…
India News (इंडिया न्यूज़),CM Yogi Adityanath: आज, 25 दिसंबर को, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी…