इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर (J-K) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम में चयन के लिए बधाई दी। इस सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है।
उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को पहली बार भारत की टीम में चुना गया है। कश्मीर के उमरान मालिक ने आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 13 मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं। इस सीरीज में विराट और रोहित इन दोनों ही खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इसके साथ-साथ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है।
एलजी जम्मू-कश्मीर के कार्यालय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयन के लिए उमरान मलिक को हार्दिक बधाई। यह जम्मू कश्मीर के लिए गर्व का क्षण है। हमारी तरफ से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन, बर्मिंघम में 1-5 जुलाई तक खेले जाने वाले पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट के लिए भारत की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम का भी चयन किया है। भारत इस समय टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है।
केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। पिछले साल भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच कोरोना के कारण पुननिर्धारित कर दिया गया था। जो कि 1-5 जुलाई के बीच बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए भी चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान कर दिया है।
इस टेस्ट मैच के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार टीम में जगह दी गई है। इस टेस्ट मैच के बाद भारत को इंग्लैंड में सिमित ओवरों की सीरीज भी खेलनी है। लेकिन उसके लिए भारतीय टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा की भी एंट्री हो चुकी है।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़ें : South Africa के खिलाफ टी-20 सीरीज में विराट-रोहित को दिया गया आराम, अर्शदीप और उमरान को मिली टीम में जगह
Solution Of Heel Crack: केला और शहद का पेस्ट आपकी एड़ियों को गहराई से पोषण…
Husband Cheating Wife: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।…
India News (इंडिया न्यूज), By Election Result: केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री…
India News(इंडिया न्यूज़),Manorama Devi Biography: बिहार उपचुनाव 2024 की लहर थम गई है। बीते शनिवार…
Maharashtra Leader of Opposition: अब महा विकास अघाड़ी में शामिल कोई भी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के पालम इलाके में…