India News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG: इस समय भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान जेम्स एंडरसन भारतीय सरजमीं पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं।
सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज
जेम्स एंडरसन भारत में टेस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत के विरुद्ध 41 वर्ष और 187 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। इस पहले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज लाला अमरनाथ के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था।
1. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड): 41 वर्ष और 187 दिन, बनाम भारत
2. लाला अमरनाथ (भारत): 41 वर्ष 92 दिन, बनाम पाकिस्तान
3. रे लिंडवाल (ऑस्ट्रेलिया): 38 साल 112 दिन, बनाम भारत
4. श्यूट बनर्जी (भारत): 37 साल 124 दिन, बनाम वेस्ट इंडीज
इतिहास रचने से सिर्फ 7 विकेट दूर
जेम्स एंडरसन इससे पहले हैदराबाद में खेले गए मैच का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, उन्हें दूसरे टेस्ट में कप्तान बेन स्टोक्स ने मौका दिया और जिमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। जिमी इस समय 700 टेस्ट क्रिकेट विकेट पूरे करने से सिर्फ सात विकेट दूर हैं।
ALSO READ:
Yashasavi Jaiswal Double Century: इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक, ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड