India News(इंडिया न्यूज), James Anderson: क्रिकेट फैंस के लिए एकदुखद समाचार, एक और दिग्गज ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। आपको बता देंकि इस खिलाड़ी का नाम हर बल्लेबाज को डर में डाल देता है। क्योंकि इनकी तेज गेंदबाजी का शिकार बहुत से बल्लेबाज हो चुके हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन की। इन्होंने अपने क्रिकेट के करियर में बहुत से रिकॉर्ड्स बनाए हैं जिसकी बराबरी कर पाना किसी भी दूसरे गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं इनके रिकॉर्ड्स और क्रिकेट करियर के बारे में।
जेम्स एंडरसन ने खेला आखिरी मैच
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुक्रवार को अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेला। दुनिया के महानतम गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर के आखिरी और 188वें टेस्ट मैच में कुल चार विकेट लिए और इस प्रारूप में अपने करियर का अंत 704 विकेटों के साथ किया। एंडरसन (41 वर्ष) ने 188 टेस्ट मैचों में कुल 704 विकेट लिए हैं और 32 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 114 रनों से हराया था। जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स में अपने करियर की शुरुआत की थी और आज 21 साल बाद उन्होंने इसका अंत भी इसी मैदान पर किया।
बनाए बेबाक रिकॉर्ड्स
जेम्स एंडरसन के पास टेस्ट क्रिकेट की अपनी आखिरी गेंद पर विकेट लेने और पांच विकेट लेने का मौका था। हालांकि, 44वें ओवर के दौरान वह कैच और बॉल का मौका चूक गए। मुथैया मुरलीधरन ने यह उपलब्धि सबसे ज़्यादा यानी 67 बार हासिल की है, उसके बाद रिचर्ड हेडली (36), अनिल कुंबले (35), आर अश्विन (36) और रंगना हेराथ (34) का नंबर आता है। इंग्लैंड के गेंदबाज एंडरसन के नाम तीन बार 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है।
सुर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह ने Anant-Radhika के शादी में लूटी लाइमलाइट, देखें तस्वीरें