India News (इंडिया न्यूज़),Japan Open 2023: जापान के टोक्यो में जापान ओपन 2023 बैडमिंटन प्रतियोगिता जारी है। योयोगी नेशनल जिम्नेजियम में जापान ओपन 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरुवार (27 जुलाई) को पुरुष एकल स्पर्धा में एचएस प्रणॉय ने प्री-क्वार्टर मैच जीतकर क्वार्टर-फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है। एचएस प्रणॉय ने अपने हमवतन किदांबी श्रीकांत को 19-21, 21-9, 21-9 से हरा कर क्वार्टर-फ़ाइनल में पहुंचे।
पुरुष एकल स्पर्धा के राउंड ऑफ 16 मुक़ाबले में दो अनुभवी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का आमना-सामना हुआ, जहां एचएस प्रणॉय ने किदांबी श्रीकांत को हराकर बाज़ी मारी।
प्रणॉय ने 4-0 की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में उनकी कुछ ग़लतियों का फ़ायदा उठाते हुए श्रीकांत ने स्कोर को 5-5 से बराबर कर लिया। दोनों के खेल में अनुभव के साथ आक्रामकता का भी नज़ारा देखने को मिला और किदांबी ने ब्रेक तक 11-10 की बढ़त हासिल कर ली। ब्रेक के बाद भी दोनों खिलाड़ी एक-एक अंक से आगे-पीछ चल रहे थे। हालांकि दुनिया के 20वें नंबर के शटलर किदांबी श्रीकांत ने विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणॉय के ख़िलाफ़ 21-19 से पहला गेम जीत लिया।
दूसरे गेम में एचएस प्रणॉय ने शानदार खेल दिखाया और 21-9 से दूसरा गेम जीतकर मैच को निर्णायक गेम तक पहुंचा दिया।
प्रतियोगिता में 8वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने अंतिम गेम में भी अपनी यही लय बनाए रखी और किदांबी को 21-9 से मात देकर क्वार्टर-फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया। ग़ौरतलब है कि दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच अब तक 9 मुक़ाबले खेले गए हैं जिसमें एचएस प्रणॉय की श्रीकांत के ख़िलाफ़ यह तीसरी जीत थी।
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे मेल मामले में…
India News (इंडिया न्यूज), ED Action: पूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ विधायक आलोक मेहता…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh Manch 2025: 14 जनवरी 2025 से प्रयागराज में कुंभ मेले का…
Jaggery Remedies: रसोई में रखी कई सामग्रियां अक्सर रसोई के कामों में इस्तेमाल की जाती…
Symptoms of Liver Cirrhosis: लिवर सिरोसिस को साइलेंट किलर माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि…
India News (इंडिया न्यूज़), Maha kumbh 2025: महाकुंभ 2025 के लिए मंच तैयार हो चुका…