IPL 2024: DC vs MI, Jasprit Bumrah: रविवार को Mumbai Indians बनाम Delhi Capitals के बीच खेले गए मैच में एमआई के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा हासिल किया है। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में अपना दूसरा विकेट लेते ही एक खास क्लब में अपनी जगह बनाई है।
बनें दूसरे भारतीय गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स का विकेट लेते ही इंडियन प्रीमियर लीग में 150 विकेट हासिल करने का कारनामा किया। ऐसा करने वाले टीम दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उनके पहले सनराइजर्स के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार 138 मैचों में और युजवेंद्र चहल 118 मैचों में यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।
IPL 2024, LSG VS GT Highlights: LSG के हाथों GT को मिली बड़ी हार, यश ठाकुर ने खोला अपना पंजा
तीसरे सबसे तेज
इसके साथ ही तेज गेंदबाज आईपीएल में सबसे तेज 150 पूरे करने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह 124वें मैच में 150 विकेट पूरे किए। वहीं, मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 105 मैचों में और राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 118 मैचों में यह मुकाम हासिल किया है।