India News ( इंडिया न्यूज़ ) Jasprit Bumrah Birthday: भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। बुमराह आज के समय में भारत के सबसे अहम तेज गेंदबाज हैं, लेकिन उनके लिए यहां तक का सफर आसान नहीं रहा है। हालांकि आज बुमराह का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उनकी कहर बरपाती गेंदबाजी को लोहा भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में माना जाता है। आज बुमराह के पास करोड़ों की संपत्ति है और अब लाखों की शर्ट पहनते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा वक्त भी देखा है, जब उनके पास टी-शर्ट खरीदने तक के पैसे भी नहीं थे। आइये बुमराह के बर्थडे पर जानें उनके जीवन का संघर्ष।
बुमराह ने सिर्फ सात की उम्र में अपने पिता को खो दिया था। उनके पिता के निधन के बाद उनकी बहन जुहिका की पालन पोषण की जिम्मेदारी उनकी मां के ऊपर आ गई। बुमराह बचपन बेहद गरीबी में बीता। बचपन में उनके पास सिर्फ एक टी शर्ट हुआ करती थी, जिसे बुमराह रोजाना धोकर पहनते थे। इतना ही नहीं उनके पास सिर्फ एक जोड़ी जूते थे, जिन्हें पहनकर रोजाना गेंदबाजी का अभ्यास किया करते थे। इन सब चीजों के बावजूद बुमराह ने हार नहीं मानी और लगातार अपना सपना पूरा करने के लिए दिन रात संघर्ष करते रहे।
जब बुमराह 14 साल के थे तब पहली बार उन्होंने क्रिकेटर बनने के सपने को मां के सामने बयां किया, लेकिन इस समय मां कर भी क्या सकती थी? बुमराह ने बताया कि उनके चयन के प्रक्रिया किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। आगे बताया कि एक दिन जब सेलेक्टर ने उन्हें गेंदबाजी करते देखा तो अपने पास बुलाया। इसके बाद उन्हें खेलने का मौका मिल सका। तब गुजरात की तरफ से खेलने के बाद उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग खेलने का मौका मिला, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर भी नहीं देखा।
ये भी पढ़ें – Shekhar Kapur Birthday : शेखर कपूर आज मना रहे अपना 78वां जन्मदिन, विदेशी नौकरी छोड़ ऐसे बनें फिल्ममेकर
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…