India News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG: इस समय भारत बनाम इंग्लैंड के बीच विजाग में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 6 विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रनों पर रोक दिया।
जसप्रीत बुमराह के 150 टेस्ट विकेट
- बुमराह 6781 गेंदों में यह कारनामा किया।
- उमेश यादव 7661 गेंदों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
- मोहम्मद शमी 7755 गेंदों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
- कपिल देव 8378 गेंदों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
- रविचंद्रन अश्विन 8380 गेंदों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
लंच तक भारत का प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम की कुल बढ़त लंच ब्रेक तक 273 रनों की हो चुकी है। टीम इंडिया दूसरी पारी में 130 रन के स्कोर अब तक चार विकेट गंवा चुकी है। भारत के लिए यह सेशन बहुत अच्छा नहीं रहा है। हालांकि, शुभमन गिल इस समय क्रीज पर 56 रन बनाकर खेल रहे हैं। शुरुआत में जेम्स एंडरसन ने उन्हें खूब परेशान किया। उनकी इस 56 रन की पारी के दौरान दो बार थर्ड अंपायर को आना पड़ा। रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। 41 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया, उन्होंने दोनों भारतीय ओपनर्स को सस्ते में निपटाया। इसके बाद सेट बल्लेबाज अय्यर ने टॉम हर्टले की गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। वहीं, रजत पाटीदार भी दो पारियों में अब तक सस्ते में आउट हुए हैं।
यह भी पढ़े:
IND vs ENG: जैक ऑफ ऑल नहीं, Master of All Trades है यह क्रिकेटर, जानिए पूरी कहानी