India News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला हैदराबाद में खेले जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के ओपनर्स जैक क्रॉली और बेन डकेट ने भारतीय तेज गेंदबाजों पर तेजी से रन बनाए। दोनों मे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की गेंदों पर जमकर रन बरसाए। हालांकि, इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने जैसे ही स्पिन गेंदबाजी के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को गेंद थमाई। इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लगातार विकेट खोए।
डीआरएस पर हुआ विवाद
ओली पोप के आउट होने के बाद जो रूट बल्लेबाजी करने आए। रूट ने जडेजा की एक गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की। इस गेंद पर बॉल-ट्रैकिंग पर रूट के बैट तक गेंद पहुंचने से पहले अल्ट्रा-एज पर स्पाइक्स दिखने लगे। जब गेंद बैट के समांतर पहुंची, तो स्पाइक्स और बढ़ गए। हालांकि, स्क्रीन पर गेंद और बल्ले के बीच गैप दिख रहा था। इसके बाद थर्ड अंपायर ने रूट को नॉटआउट करार दिया।
पीटरसन ने कहा, ”अनिर्णायक”
हालांकि, उस दौरान कमेंट्री बॉक्स में जो रवि शास्त्री और केविन पीटरसन बैठे थे। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पीटरसन ने साक्ष्यों को अनिर्णायक करार दिया। यह खेल का एक बहुत बड़ा क्षण था। कमेंट्री बॉक्स में मौजूद भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री को लगा कि रूट भाग्यशाली हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वें बच गए। गेंद उनके बल्ले तक पहुंचने से पहले ही स्पाइक आ गई।”
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि सबूत “अनिर्णायक” थे। पीटरसन ने कहा, “रवि शास्त्री कमेंट्री में काफी उत्साहित थे और महसूस कर रहे थे कि रूट आउट हो गए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह अनिर्णायक था।”
246 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पारी
इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए। इग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने 70 रनों की पारी खेली। भारतीय स्पिनर्स के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक ही नहीं सके। मैच में अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट और अक्षर पटेल ने दो विकेट चटकाए। जबकि, जसप्रीत बुमराह को दो सफलता मिली।
ये भी पढ़े-
- National Tourism Day 2024: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर जानिए इसके इतिहास और थीम
- Mary Kom Retired: मैरी कॉम ने लिया सन्यास, 6 बार वर्ल्ड चैंपियन की रही विजेता