India Today (इंडिया न्यूज), Joe Root Record: मैनचेस्टर टेस्ट मैच में इग्लैंड ने श्रींलका को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस मैच की दूसरी पारी में जो रूट ने 62 रनों की शानदार पारी खेली और ऐसा करते ही उसने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। ऐसा करने वाले जो रूट इग्लैंड के पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले ये कीर्तिमान किसी इग्लैंड के खिलाड़ी ने नहीं बनाया है। इस रिकॉर्ड में जो रूट सचिन तेंदुलकर से सिर्फ 5 कदम दूर है। दरअसल इग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट ने टेस्ट मैच में अब तक 64 अर्धशतक लगाए हैं। जबकि राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 63 अर्धशतक लगाए थे।

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 5 कदम दूर हैं जो रूट

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर में जितने रिकॉर्ड बनाए हैं। उसे तोड़ने में वर्तमान खिलाड़ियों में केवल दो चार खिलाड़ियों की गिनती होती हैं। उनमें सबसे पहले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है। तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माने जाने वाले इग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियम्सन और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम भी आता है। जो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 68 अर्धशतक लगाए हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जो रूट को और सिर्फ 5 अर्धशतक की जरूरत है। फिर वो इस रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ देंगे।

IPL 2025 में संजू सैमसन बदलेंगे टीम! CSK की राजस्थान के इस मैच विनर पर नजर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

इस सूची में सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का आता है, जिनके नाम 68 अर्धशतक हैं। इसके बाद शिवनारायण चंद्रपॉल का नाम आता है, इन्होंने अपने टेस्ट करियर में 66 अर्धशतक लगाए हैं। इस लिस्ट में तीसरा नाम जो रूट का आता है, जिनके नाम अब 64 अर्धशतक है। एलन बॉर्डर का नाम चौथे नंबर पर आता है, जिन्होंने 63 अर्धशतक पारियां खेली हैं। राहुल द्रविड़ इस सूची में पांचवें नंबर पर आते हैं, इनके नाम 63 अर्धशतक है।

महंगी कारों से लेकर लग्जरी घर तक, जानें कितनी संपत्ति के मालिक है Shikhar Dhawan