इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Joe Root Resigns As England Test Captain: इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रुट ने शुक्रवार को इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। जो रुट 2017 से इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान थे। उन्हें एलिस्टेयर कुक की जगह इंग्लैंड का टेस्ट कप्तान चुना गया था। जो रुट की कप्तानी में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब था।
जिसके चलते रुट ने 15 अप्रैल 2022 को इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी। इंग्लैंड को हाल ही में हुई एशेज सीरीज में 4-0 से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी इंग्लैंड की टीम 1-0 से टेस्ट सीरीज हार गई।
एशेज से पहले इंग्लैंड की टीम अपने ही घर में भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है। इस टेस्ट सीरीज का 1 टेस्ट मैच होना अभी बाकी है। हालांकि बतौर बल्लेबाज रुट ने इस दौरान खूब रन बनाए। लेकिन कप्तानी में उनका रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक है।
एशेज सीरीज में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और इंग्लैंड की टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड को भी उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था। एशेज सीरीज के बाद जो रुट पर भी काफी सवाल खड़े हुए थे।
लेकिन उस समय रुट ने इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी जारी रखने के लिए कहा था। इसके बाद इंग्लैंड ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया। जिसमें इंग्लैंड की टीम को फिर से हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने उस टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा कर लिया। जिसके बाद अब जो रुट ने भी अपनी कप्तानी के पद से इस्तीफ़ा देने का ऐलान कर दिया।
बतौर कप्तान जो रुट का टेस्ट रिकॉर्ड कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहा। जो रुट को 2017 में इंग्लैंड का टेस्ट कप्तान बनाया गया था और तब लेकर अब तक जो रुट 64 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं। जिसमें से इंग्लैंड ने सिर्फ 27 मुकाबले ही जीतें हैं और 26 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
जो रुट की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम का जीत प्रतिशत महज 42.18 का रहा। वहीं उन्होंने बतौर कप्तान इंग्लैंड के लिए 46.44 की औसत से 5295 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 26 अर्धशतक और 14 शतक निकले हैं। हालांकि बतौर कप्तान रुट ने बहुत रन बनाए, लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
Joe Root Resigns As England Test Captain
Also Read : IPL 2022 KKR vs SRH Match 25th Preview: आज कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने होगी सनराइज़र्स हैदराबाद
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…
Unique Watch Never Rings 12: म सभी समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करते…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप)…
India News (इंडिया न्यूज), UP By Election 2024: त्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणामों से…
Kolkata Metro Viral Video: एक हिंदी बोलने वाली महिला कोलकाता मेट्रो में एक महिला को…