इंडिया न्यूज, मैनचेस्टर:
19 सितम्बर से यूएई में शुरू होने वाले IPL फेज-2 में कई दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। फिलहाल इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स और डेविड मलान ने IPL फेज-2 से अपना नाम वापस ले लिया है। तीनों खिलाड़ियों ने निजी कारणों का हवाला दिया और टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लिया। हालांकि उक्त तीनों खिलाड़ियों ने निजी कारणों का हवाला दिया हो लेकिन ब्रिटिश अखबार ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि मैनचेस्टर में भारत द्वारा कोरोना के चलते 5वां टेस्ट न खेलने से इंग्लैंड के खिलाड़ी नाराज हैं और कई खिलाड़ी आईपीएल फेज 2 से अपना नाम वापिस ले सकते हैं। बहराल, कई खिलाड़ी आईपीएल के लिए रवाना भी हो चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले इंग्लैंड के आॅलराउंडर मोइन अली और सैम करन जल्द ही कमर्शियल फ्लाइट के जरिए लंदन से दुबई पहुंचें रहे हैं।

इन टीमों पर पड़ेगा असर

मलान पंजाब किंग्स, बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद और क्रिस वोक्स दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। तीनों खिलाड़ियों के नाम वापस लेने से पंजाब, हैदराबाद और दिल्ली की टीम के सामने अब एक चुनौती आ गई है। वहीं पंजाब किंग्स ने ट्वीट के जरिए बताया कि डेविड मलान के रिप्लेसमेंट के रूप में साउथ अफ्रीका के ओपनर एडेन मार्करम को अपनी टीम के साथ जोड़ा है।