इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (Junior Women’s Asia Cup) जापान के काकामिगाहारा में जूनियर एशिया कप 2023 चल रहा है। भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार ( 6 जून) को टूरनामेंट का तीसरा मुकाबला कोरिया के खिलाफ खेला। मैच 2-2 से ड्रॉ रहा। भारत ड्रॉ मैच में अंक बांटने में सफल रहा और अभी भी पूल ए में शीर्ष पर कायम है। रोमांचक मैच में भारत की तरफ से दीपिका सोरेंग और दीपिका ने 1-1 गोल किए। वहीं, रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया की तरफ से युजिन ली और जियोन चोई ने 1-1 गोल किए।
कोरियाई टीम मैच की शुरुआत में ही लय में आ गई और पहले क्वार्टर में भारत पर हावी रही। कोरिया ने कई पेनल्टी कार्नर हासिल किए लेकिन गोल नहीं कर सकी। हालांकि, युजिन ली ने 15वें मिनट में सर्किल के अंदर से लगाए गए शॉट से मैदानी गोल कर कोरिया को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिलाई।
दूसरा क्वार्टर भी कोरिया के नाम रहा। हालाकि, कोरिया की टीम लगातार भारतीय डिफ़ेंस के सामने मुश्किल चुनौती पेश कर रही थी तो वहीं भारतीय डिफ़ेंडरों ने भी टैकल और डिफ़ेंस का तालमेल दिखाते हुए गोल के बचाव में जुटी रही। लेकिन दक्षिण कोरिया को भारतीय टीम ज्यादा देर तक रोक नहीं सकी। कोरिया की जियोन चोई (30) ने एक पेनल्टी कॉर्नर को पूरी सटीकता के साथ गोल में बदल दिया। इस गोल के साथ कोरिया ने मैच का अपना दूसरा गोल कर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
तीसरा क्वार्टर भारत के नाम रहा। इस क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुक़ाबला देखने मिला। भारत के खिलाफ दो गोल से आगे चल रही कोरिया की टीम गोल में इज़ाफा करने के इरादे से खेल रही थी। वहीं भारतीय टीम को अपने पहले गोल की तलाश थी। तभी मैच के 43वें मिनट भारत की दीपिका सोरेंग ने भारत के लिए पहला गोलकर टीम का खाता खोल दिया। मैच के तीसरे क्वार्टर में सिर्फ एक ही गोल हुआ। अभी भी भारत कोरिया से 1 गोल से पिछे थी।
मैच के अंतिम क्वार्टर में भी भारत ने एक और गोल कर मैच में 2-2 से बराबरी कर ली। भारत के लिए दूसरा गोल दीपिका ने मैच के 54वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को भुनाकर दिला दी। इसके बाद दोनों टीमों की तरफ़ से कोई गोल नहीं हुआ और इस तरह से यह मुक़ाबला 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
बता दे प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में भारत ने उज़्बेकिस्तान पर 22-0 की बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारत ने मलेशिया पर 2-1 से जीत दर्ज की थी। प्रतियोगिता में भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को पूल A में मलेशिया, चीनी ताइपे, दक्षिण कोरिया और उज़्बेकिस्तान के साथ रखा गया है। अब भारत अब चौथे और आखिरी पूल ए मैच में आठ जून को चीनी ताइपे से खेलेगा।
India News(इंडिया न्यूज)MP News: मध्य प्रदेश में सोमवार को भोपाल के हुजूर विधानसभा से भाजपा…
Mohammad Shami Ex Wife Video Viral: मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां का एक…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (24 नवंबर)…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Noida School Closed: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों…
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना…
Bank Holiday List: भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक दिसंबर महीने में अलग-अलग राज्यों में 17…