खेल

K. Srikkanth Slams BCCI: टीम इंडिया के स्क्वॉड चयन पर उठे सवाल, पूर्व सेलेक्टर ने T20I में शुभमन को बताया अनफिट

India News (इंडिया न्यूज़), K. Srikkanth Slams BCCI: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की की टी20 और वनडे टीम का ऐलान गुरुवार को किया गया। जिसके बाद से पूर्व क्रिकेटर लगातार कुछ बातों को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इनमें से एक सवाल सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह न मिलने को लेकर है। दरअसल, गायकवाड़ को वनडे और टी20 दोनों टीमों में शामिल नहीं किया गया है। साथ ही दूसरे टी20 मैच में शतक लगाने वाले बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी जगह नहीं दी गई है। अभिषेक और रुतुराज गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे दौरे पर अच्छी बल्लेबाजी की थी। वहीं शुभमन गिल को टी20 और वनडे दोनों टीमों में प्रमोट किया गया है। उन्हें उपकप्तान बनाया गया है।

कृष्णमाचारी श्रीकांत ने BCCI पर उठाए सवाल

बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान और चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने रुतुराज गायकवाड़ को टी20 टीम में जगह न देने के फैसले पर बीसीसीआई की आलोचना की है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए अपने बेटे से बातचीत के दौरान सवाल उठाए हैं। कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि शुभमन गिल टी20 टीम में रहने के लायक नहीं हैं। उन्होंने चयनकर्ता के उस फैसले पर भी सवाल उठाए जिसके तहत गिल को उपकप्तान बनाया गया है। उन्होंने कहा कि टी20 टीम में रुतुराज गायकवाड़ की जगह स्वत: ही तय है।

Shashi Tharoor on Team India Selection: टीम इंडिया के सेलेक्शन से नाराज कांग्रेस सांसद शशि थरूर, X पर पोस्ट कर बताई वजह

27 जुलाई से है श्रीलंका दौरा

टीम इंडिया का गौतम गंभीर की कोचिंग में यह पहला दौरा है। 27 जुलाई से शुरू होने वाला यह दौरा 7 अगस्त तक चलेगा। पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके बाद 2 अगस्त को टीम इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। सभी टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे जबकि वनडे मैच दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगे।

कोच Gambhir ने क्यों छोड़ा Hardik Pandya का साथ? सामने आई बड़ी वजह

टी20 और वनडे के लिए भारतीय टीम

टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

Ishan Kishan के लिए टीम इंडिया में No Entry? जानें क्यों प्लेइंग 11 से हुए बाहर

Raunak Pandey

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago