India News (इंडिया न्यूज़), Kapil Dev Wants to Slap Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) ने 17 साल का सूखा खत्म करते हुए टी20 वर्ल्ड कप-2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब जीता। फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया। इस खुशी के बीच भारत के लिए दो दुखद खबरें आईं। पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास ले लिया। इन दोनों के जाने के बाद भारत को उसका पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि भारत को इन दोनों का विकल्प तलाशना होगा। इसके बाद कपिल ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को थप्पड़ मारने की बात कही। जानें इसके पीछे का कारण
दरअसल, फाइनल में विराट कोहली का बल्ला पूरे शबाब पर था और उन्होंने 76 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। कोहली जब यह अवॉर्ड लेने गए तो उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके बाद रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यही फैसला लेते हुए कहा कि वो टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले रहें हैं।
हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट से बात करते हुए कपिल देव ने कहा कि कोहली और रोहित के जाने के बाद टीम इंडिया को उनके जैसे खिलाड़ी तलाशने होंगे। कपिल ने कहा, “कोहली और रोहित ने खुद को टी20 से अलग कर लिया है। हमें टीम में उनके जैसे खिलाड़ियों के विकल्प के बारे में सोचना चाहिए। दोनों ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। अब समय आ गया है कि एक और रोहित और विराट को आगे लाया जाए, जो अगले 10-15 साल तक देश की सेवा करेंगे।”
इसके आगे कपिल देव ने कहा, “इस विश्व कप में सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं पंत को देखकर हैरान था। वह चोटिल हो गया और फिर ठीक होकर टीम में वापस आया। उसने क्या शानदार खेल दिखाया। पंत ने हमारा दिल जीत लिया। मेरा मन हुआ कि पंत को थप्पड़ मारूं और कहूं कि भाई तुम बहुत बढ़िया खिलाड़ी हो, तुमने इतनी शानदार वापसी की है। तुम्हारे बिना टीम को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा।”
30 दिसंबर 2022 को पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था। वो दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहें थे, तभी दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में पंत को काफी चोटें आईं। उन्हें लिगामेंट इंजरी हुई थी और इसके लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। पंत इस वजह से करीब 15 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। इस वजह से वे वनडे वर्ल्ड कप-2024 में नहीं खेल पाए।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: एक घिनौनी घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला…
ट्रंप ने अपने भाषण में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने मेक्सिको सीमा पर आपातकाल घोषित…
India News(इंडिया न्यूज)Seema Haider in Mahakumbh: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की महाकुंभ के प्रति…
अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप युग की शुरुआत हो गई है। उन्होंने राष्ट्रपति पद…
India News(इंडिया न्यूज)Muslim youth converted for love: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक मुस्लिम युवक…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के वीडियो आए दिन…