इंडिया न्यूज़,चंडीगढ़:
Khelo India Youth Games-2021: हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021 का आयोजन मार्च माह के अंत तक करवाया जा सकता है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस आशय का निर्णय मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में यहां हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021 की कार्यकारी समिति की तीसरी बैठक में लिया गया। हालांकि तिथि पर अंतिम निर्णय केन्द्रीय खेल मंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Union Sports Minister and Chief Minister Manohar Lal) के परामर्श के बाद लिया जाएगा। संजीव कौशल ने निर्देश दिये कि खेल स्टेडियम में सभी प्रकार की सुविधाएं निश्चित समयावधि में सुनिश्चित की जाएं।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन खेलों के आयोजन से संबंधित यदि कहीं आधारभूत संरचना के निर्माण में कोई कमी है तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए। सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ इन खेलों को सफलतापूर्वक आयोजन करवाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खेलो इंडिया गेम्स (Khelo India Games) के लॉन्च समारोह का आयोजन कोविड-19 (Covid-19) के नियमों की अनुपालना करते हुए किया जाए।
बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त ने पीके दास ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल स्टेडियम खेलों के मुताबिक ही तैयार हो ताकि खिलाड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न आए। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन ने खेलों के आयोजन की तैयारियों पर एक प्रस्तुतिकरण भी दिया। बैठक में बताया गया कि ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021’ के चौथे संस्करण का शुभारंभ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’ में 25 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पांच पारंपरिक खेल जैसे कि गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मलखंभ और योग भी शामिल हैं, की प्रतियोगिताएं पांच स्थानों नामत: पंचकूला, अंबाला, शाहबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में करवायी जाएंगी। इन खेलों में देश के 18 वर्ष आयु वर्ग तक के 8500 खिलाडिय़ों के भाग लेने की सम्भावना है। इसके अलावा, स्पोर्टस एक्स्पो भी आयोजित किया जाएगा।
बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास और वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद उपस्थित थे। इसके अलावा, खेल एवं युवा मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर सिंह, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन, केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के विभाग तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधि भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
Read More: Modi Lashed Out at Congress in Punjab बोले पंजाब को बनाएंगे नशामुक्त प्रदेश
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी 15वीं प्रगति यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…