India News (इंडिया न्यूज),Kho Kho World Cup 2025:भारत खो खो की पहली विश्व चैंपियन टीम बन गई है। रविवार 19 जनवरी को नई दिल्ली में खेले गए फाइनल में भारतीय महिला टीम ने एकतरफा अंदाज में नेपाल को 38 अंकों के बड़े अंतर से आसानी से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट के पहले मैच से ही लगातार दबदबे के साथ हर मैच जीत रही भारतीय महिला टीम ने फाइनल में भी यही अंदाज जारी रखा और नेपाल को 78-40 के स्कोरलाइन से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
पहला खो खो विश्व कप 13 जनवरी से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शुरू हुआ और अपने पहले ही मैच में भारतीय महिला टीम ने 176 अंक हासिल कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अपने इरादे साफ कर दिए थे और यह इरादा हर टीम को ध्वस्त करने का था। रविवार को हुए फाइनल के साथ ही भारतीय टीम ने अपने इरादों को हकीकत में बदल दिया और खिताब पर कब्जा कर लिया।
यह मैच भारतीय टीम के लिए कठिन माना जा रहा था क्योंकि उनकी तरह नेपाल भी खो-खो की मजबूत टीम है, लेकिन भारतीय महिलाओं ने पहले टर्न से ही दबदबा बना लिया। टर्न-1 में भारतीय टीम ने अटैक किया और डिफेंस में नेपाली खिलाड़ियों की गलतियों का पूरा फायदा उठाते हुए 34-0 की बड़ी बढ़त के साथ मैच की शुरुआत की। दूसरे टर्न में अटैक करने की बारी नेपाल की थी और इस टीम ने अपना खाता भी खोला लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने उन्हें आसानी से अंक नहीं बनाने दिए। इस तरह दूसरे टर्न के बाद स्कोर 35-24 हो गया।
तीसरे टर्न में फिर से अटैक करने की बारी भारत की थी और इस बार टीम इंडिया ने अपनी बढ़त को निर्णायक स्थिति में पहुंचा दिया। हालांकि इस बार शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन आधा समय बीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अटैक की गति बढ़ा दी और स्कोर सीधे 73-24 पर पहुंच गया। यहां से नेपाल की वापसी लगभग असंभव हो गई थी और अंत में यही हुआ। नेपाल के हमलावर टर्न-4 में ज्यादा अंक नहीं बना सके और भारत ने 78-40 के स्कोर के साथ मैच जीत लिया।
कौन हैं वो तीन लड़कियां जिन्होने रोक दी दुनिया की सबसे बड़ी तबाही! हर तरफ हो रही है चर्चा
हिन्दुस्तान का वो एकलौता ऐसा अय्याश राजा जिसके महल में एंट्री के वक्त भी उतारने पड़ते थे कपड़े?
India News(इंडिया न्यूज)Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Kokila Ben Modi: श्रीनाथजी मंदिर में आज का दिन विशेष रहा जब…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: अलवर में हैरान कर देने वाला मामला सामने निकलकर आया है।…
India News(इंडिया न्यूज)Dhirendra Shastri: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पास स्थित रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज),MPNews: MP के मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन आया है।…
India News (इंडिया न्यूज),Acharya Prashant:अपने किताबों को महाकुंभ में जलाने को लेकर अचार्य प्रशांत ने…