IndiaNews (इंडिया न्यूज), IPL 2024, KKR vs LSG: IPL 2024 का 28वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) के बीच खेला गया। मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जा गया। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। जवाब में कोलकता नाइट राइडर्स ने 15.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना कर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए। पूरन ने 45 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान राहुल ने 39 रन की पारी खेली। आयुष बदोनी ने 2 रन बनाए। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 10 रन बनाए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाजी 10 का आकड़ा नहीं छू सका।
कोलकता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती , आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
161 रन के जवाब में जवाब में कोलकता नाइट राइडर्स ने 15.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना कर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। कोलकता के लिए फिल सॉल्ट ने नाबाद 89 रन की पारी खेली। उनके इस पारी में 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं श्रेयस अय्यर ने नाबाद 38 रन बनाए। कोलकता के ओपनर सुनील नारायण ने 6 रनों की पारी खेली। वहीं अंगकृष रघुवंशी ने 7 रन बनाए।
लखनऊ की गेंदबाजी की बात करें तो वो कुछ खास नहीं रही। लखनऊ के इकलौते गेंदबाज मोहसिन खान ने 2 विकेट चटकाए। इसके बाद कोई भी गेंदाबाज विकेट लेने में कामयाब नही रहा।
कोलकाता नाइट राइडर्सः फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती। इंपैक्ट सबः सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह।
लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शामार जोसेफ, यश ठाकुर। इंपैक्ट सबः अरशद खान, प्रेरक मानकड, एम सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, के. गौतम।
calcium rich foods for bones: हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए कैल्शियम और विटामिन…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Bypoll 2024 Voting: यूपी में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में नवंबर में पहली बार…
Rafael Nadal Retires: टेनिस के दिग्गज खिलाडी राफेल नडाल ने अलविदा कह दिया। स्पेन के…
How to Cure Dry Kidneys: किडनी हमारे शरीर का मुख्य अंग हैं। इसके कारण खून…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम में अचानक बदलाव से सर्दी का…