KKR vs RCB: रोमांचक मुकाबले में कोलकता ने बैंगलुरु को 1 रन से हराया
India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024,KKR vs RCB : आईपीएल 2024 के 36वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने थे। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर खेला जा रहा था। मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकता ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। जवाब में बैंगलुरु 20 ओवर में 221 रन ही बना सकी। मुकाबले को कोलकता ने 1 रन से जीत गई।
श्रेयस ने खेली कप्तानी पारी
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकता ने 20 ओवर में 222 रन बनाए हैं कोलकता के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 50 रन की पारी खेली। फिल सॉल्ट ने 48 रन बनाए। रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह ने 24 रन की पारी खेली। वेंकटेश अय्यर ने 16 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 27 रन की पारी खेली। वहीं सुनीर नरेन ने 10 रन बनाए।
बैंगलुरु की
बैंगलुरु की खराब शुरुवात
222 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलुरु की शुरुवात अच्छी नहीं रही। 27 रन पर बैंगलुरु का पहला विकेट गिरा। कोहली 18 रन बनाकर आउट हो गए। विल जैक्स ने 55 रन की पारी खेली। वहीं रजत पाटीदार ने 52 रन की पारी खेली। इसके बाद से कोई भी बल्लेबाज 30 का आकड़ा नहीं छू सका।