होम / KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने रखा 224 रन का लक्ष्य, सुनील नरेन ने खेली शानदार पारी-Indianews

KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने रखा 224 रन का लक्ष्य, सुनील नरेन ने खेली शानदार पारी-Indianews

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : April 16, 2024, 10:02 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, KKR vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में टूर्नामेंट के 31वें मैच में आज (16 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने हैं। मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। अब राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 224 रन बनाने होंगे।

सुनील नरेन ने खेली शतकीय पारी

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकता की टीम ने 20 ओवर में  223 रन  बनाई। कोलकता के लिए सुनील नरेन ने 109 रन की शानदार पारी खेली। वहीं अंगकृष रघुवंशी ने 30 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 20 रन की नाबाद पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आकड़ा नहीं छू सका।

कुलदीप और आवेश ने झटके 2-2 विकेट

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप सेन और आवेश खान ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट चटकाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट सब: जोस बटलर, कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, नांद्रे बर्गर।

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा। इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.