इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(IPL) आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल अपना नया रिकार्ड बना सकते हैं। वे आईपीएल में 88 मैचों की 79 पारियों में 2978 रन बना चुके हैं। अब वे 3000 रन पूरे करने से मात्र 22 रन दूर हैं। यदि उन्होंने आज 22 रन बना दिए तो वे आईपीएल में सबसे तेजी से 3 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक यह रिकार्ड क्रिस गेल के नाम है और गेल भी उन्हीं की टीम में है। गेल ने आईपीएल की 75 पारियों में 3 हजार रन बना लिए थे।
दुबई में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 से खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी, वह टूर्नामेंट में चौथे नंबर पर आ जाएगी। फिलहाल मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर है। मुंबई के अभी 8 मैचों में 8 अंक हैं, वहीं राजस्थान (7 मैच) और पंजाब (8 मैच) के 6-6 अंक हैं। हालांकि, मुंबई से चौथा स्थान छीनने के लिए दोनों को बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। मुंबई का नेट रन रेट -0.071 है। राजस्थान का नेट रन रेट -0.190 और पंजाब का नेट रन रेट -0.368 है।

Read More : Sports Anil Kumble फिर बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच

Connact Us: Twitter Facebook