राहुल कादियान:
KL Rahul: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के लिए मुसीबतें यहीं नही खत्म होतीं। राहुल को इस हार के बाद एक और बड़ा झटका लगा है।
राहुल (KL Rahul) को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट (IPL Code Of Conduct) का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है और जिसके बाद उनपर भारी जुर्माना भी लगा है। उस मैच में न सिर्फ कप्तान राहुल बल्कि उनके अलावा टीम के बड़े ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को भी आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट (IPL Code Of Conduct) का दोषी पाया गया है।
केएल राहुल (KL Rahul) पर कोड ऑफ कंडक्ट (IPL Code Of Conduct) के लेवल-1 का उल्लंघन करने की वजह से मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की तरफ़ से आये आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में आचार संहिता के उलंघ्घन का दोषी पाया गया है, जिसके चलते उनपर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। राहुल ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है।
ऑस्ट्रेलिया के जाने माने ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आउट होने के बाद अंपायर पर ही भड़क उठे थे, जिसके कारण स्टोइनिस को भी मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता (IPL Code Of Conduct) का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है। मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने भी यह लेवल-1 का अपराध किया है।
हालांकि उन्होंने खुद की गलती मानते हुए अपने ऊपर लगाए गए प्रतिबंध को स्वीकार किया है। स्टोइनिस (Marcus Stoinis) इस मैच के 19वें ओवर में आउट हुए थे। इस मुकाबले में वह 15 गेंद में 24 रन बनाकर ऑउट हुए। जिसके बाद वह काफी गिुस्से में दिखाई दिए थे और अंपायर से बहस भी किया।
कप्तान राहुल के लिए दोहरे झटके वाली बात यह रही कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ लखनऊ को 18 रनों से हार का सामना भी करना पड़ा था। इस मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 181 रन बनाए थे,
जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम 20 ओवर में 163 रन ही बना सकी। इस सीजन में लखनऊ की ये तीसरी हार थी। टीम ने इस सीजन में अभी तक 7 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है और 3 में हार का सामना किया है।
ये भी पढ़ें : आईपीएल 2022 में वह खिलाड़ी जो डूबा रहे हैं अपनी फ्रेंचाइजी का पैसा…. रक़म की पोटली मोटी और प्रर्दशन वाली छोटी
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…