(इंडिया न्यूज़, KL Rahul proved to be a flop against Bangladesh): भारतीय टीम का आज का मैच बांग्लादेश के साथ है। भारत और बांग्लादेश का मुकाबला एडिलेड में होगा। ऐसे में सबकी नजरें भारत के इस होने वाले मैच पर टिकी है। जिसका कारण यह है कि रविवार को हुए भारत बनाम अफ्रीका मुकबले में भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते अब भारत को सेमीफाइनल में बने रहने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
लेकिन जब भी मैच होना होता है….तो उस मैच से पहले एक खिलाड़ी फिर से भारतीय क्रिकेट समर्थकों की चर्चा का हिस्सा बन जाते है। चर्चित होने वाला यह नाम भारतीय टीम के ओपनर खिलाड़ी केएल राहुल का हैं। दरअसल, केएल राहुल इस टूर्नामेंट में अब तक अपनी बल्लेबाजी से बेरंग दिखाई दिए हैं। राहुल ने इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल तीन मैच खेले है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 22 रन ही बनाए हैं।
इतना ही नहीं, इन कम रनों के साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी काफी धीमा है। जिस कारण मध्यमक्रम के बल्लेबाजों पर तेजी से रन बनाने का प्रेशर हर मैच में देखने को मिल रहा है। इस तेजी से रन बनाने के चलते मध्यक्रम के बल्लेबाज आउट भी हो जा रहे हैं। इस वजह से हर मैच के बाद राहुल फैंस के निशाने पर आ जाते हैं और सोशल मीडिया पर भी ट्रोल होना शुरू हो जाते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ जीत जरूरी
इसी कड़ी में अब टीम इंडिया का मैच बुधवार (2 नवंबर) को एडिलेड में है। भारत को साउथ अफ्रीका से मिली करारी हार के बाद, अब भारत को सेमीफाइनल में बने रहने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
बांग्लादेश के खिलाफ बेहद निराशाजनक प्रदर्शन
तीन मैच में फ्लॉप हो जाने के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ केएल से बड़ी पारी की उम्मीद है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उनके पिछले आंकड़ों को देखते हुए राहुल के समर्थकों की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है, क्योंकि राहुल के बांग्लादेश के खिलाफ अब तक खेले गए मैच में आंकड़े बहुत ही निराशाजनक हैं। राहुल ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ कुल 5 T20 मैच खेले है, जिसमें वे 33 की औसत से सिर्फ 99 रन ही बना पाए है। इतना ही नहीं, इस दौरान राहुल का स्ट्राइक रेट भी 128.57 रहा है.