(इंडिया न्यूज़, KL Rahul’s big statement, said – Always had faith in his own ability): टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले तीन मैचों में केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा था, लेकिन बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में इस खिलाड़ी ने शानदार वापसी की। अब भारतीय ओपनर राहुल ने अपने फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है।
खुद की काबिलियत पर भरोसा था- केएल राहुल
केएल राहुल ने कहा कि तीन मैचों में रन नहीं बनाने के बावजूद उन्हें खुद की काबिलियत पर भरोसा था, लेकिन उन्होंने अपने मजबूत पक्ष पर भरोसा बनाकर रखा। भारतीय ओपनर ने कहा कि इस टूर्नामेंट से पहले मैं काफी आत्मविश्वास से भरा था, वार्म अप मैच में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था, मेरे बल्ले पर गेंद आसानी से आ रही थी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के पहले 2-3 मैचों में रन नहीं बना पाया, लेकिन मुझे हमेशा खुद पर भरोसा था।
इसके साथ ही केएल राहुल ने आगे कहा कि टी20 फॉर्मेट ऐसा ही होता है, आपको रिस्क लेने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में जब आपको अच्छी शुरूआत मिले तो बहुत जरूरी होता है कि उस शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील करें। वहीं, भारतीय ओपनर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच पर कहा कि इस टूर्नामेंट में अब तक हमने जितने विकेटों पर मैच खेला, उसमें यह बल्लेबाजी के लिहाज से सबसे बेहतर विकेट था. इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान था। साथ ही उन्होंने कहा कि इस विकेट पर 186 रनों का स्कोर अच्छा स्कोर था।
इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान था- केएल राहुल
केएल राहुल ने आगे कहा कि टी20 फॉर्मेट ऐसा ही होता है, आपको रिस्क लेने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में जब आपको अच्छी शुरूआत मिले तो बहुत जरूरी होता है कि उस शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील करें। वहीं, भारतीय ओपनर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच पर कहा कि इस टूर्नामेंट में अब तक हमने जितने विकेटों पर मैच खेला, उसमें यह बल्लेबाजी के लिहाज से सबसे बेहतर विकेट था। इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान था। साथ ही उन्होंने कहा कि इस विकेट पर 186 रनों का स्कोर अच्छा स्कोर था.