(इंडिया न्यूज, नई दिल्ली) लंबे समय से फ्लॉप चल रहे ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल के लिए भारतीय टीम में वापसी अब मुश्किल नजर आ रही है। देखा जाए तो केएल को काफी लंबे समय से टीम के साथ जुड़े रहने का मौका दिया जा रहा है। लेकिन उनकी ओर से संतोषजनक प्रदर्शन नही किया गया है। अनुभवी केएल को 2022 के वर्ल्ड में मजबूत शुरुआत के लिए टीम में चयन किया गया, लेकिन केएल ने वर्ल्ड कप में 11 पारियों में 32.20 की औसत से 322 रन बनाए।
केएल ने इन 11 पारियों में 5 अर्धशतक जमाए लेकिन वह पांचों किसी बड़े टीम के साथ नहीं था। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भी खेले गए मुकाबले में केएल की ओर से कोई बड़ी पारी नहीं खेली गई। ऐसे में चयन समिति केएल के जगह किसी और खिलाड़ी को मौका देने पर विचार कर सकती है। वैसे देखा जाए तो श्रीलंका के साथ आगामी सिरीज में केएल राहुल अनुपस्थित रहेंगे, इस दौरान भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।
1 ईशान किशन- ईशान किशन वो प्रबल नाम हैं जो लगातार अपने बेहतरीन प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहें हैं। ईशान ने हाल ही में बांग्लादेश के साथ एकदिवसीय मुकाबले में दोहरा शतक लगा चयनकर्ताओं को टीम में शामिल करने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में केएल को अपना स्थान पाने के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ सकता है।
2 संजू सैमसन- संजू सैमसन ने हर बार अपने प्रतिभा को पेश किया है। हालांकि उन्हें उनके टैलेंट के अनुसार से मौके नहीं मिल मिल पा रहा है, लेकिन चयनकर्ताओं की नजर उनपर जरूर है। सैमसन पारी को ओपन करने में पूरी तरह से सक्षम हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने…
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…