India News (इंडिया न्यूज), Jay Shah: जय शाह को पूर्ण सहमति के साथ आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया है। न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले ने आईसीसी चेयरमैन के तीसरे कार्यकाल में जाने से पहले ही मना कर दिया था, जिसके बाद भारत के जय शाह को मात्र 35 साल की उम्र में इतिहास का सबसे पहला युवा आईसीसी चेयरमैन बनाया गया है। उन्होने बहुत कम समय और उम्र में इतना बड़ी उपल्बधि हासिल कर ली है। आप सबके मन में यह सवाल अक्सर आता ही होगा कि आखिरकार उन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में एंट्री कैसे ली थी? आइए जानते हैं जय शाह की क्रिकेट जगत मे कैसे शुरूआत हुई जय शाह बहुत छोटी उम्र में ही क्रिकेट प्रशासन से जुड़ गए थे।
जय शाह ने बहुत कम उम्र में ही क्रिकेट प्रबंधन से अपना नाता जोड़ लिया था। 2009 में जब उनकी उम्र केवल 21 साल थी, तब वो सेंट्रल बोर्ड ऑफ क्रिकेट (अहमदाबाद) में कार्यकारी बोर्ड के मेंबर बने थे। समय के साथ उनका क्रिकेट प्रशासन में नाम और स्थान बढ़ा और फिर चार साल के बाद ही 2013 में जय शाह ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) में संयुक्त सचिव का कारभार संभाला। तब के समय में जय के पिता अमित शाह GCA के अध्यक्ष भी हुआ करते थे। GCA के संयुक्त सचिव पद पर रहते हुए जय शाह ने निर्माण कार्यों की निगरानी भी की, जिसमें से नरेंद्र मोदी स्टेडियम का विनिर्माण भी शामिल था।
साल 2015 में जय शाह, ने बीसीसीआई में ‘फाइनेंस एंड मार्केटिंग समिति’ के सदस्यता निभाई और इसी बीच वो कई सालों तक GCA के संयुक्त सचिव भी बने रहे थे। आखिरी में उन्होंने 2019 में संयुक्त सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया और इस्तीफा देने के एक महीने बाद उन्हें इतिहास में बीसीसीआई का सबसे युवा सचिव चुना गया। 2022 में उनका कारभार खत्म होने के बाद दोबारा उनका सचिव के पद पर चुनाव हुआ और उनका अभी का कार्यकाल 2025 में समाप्त होगा।
इस राजनेता का बेटा बनेगा BCCI चीफ! पिता का Virat Kohli से रहा है खास नाता
बीसीसीआई के सचिव पद पर कार्य करते हुए जय शाह ने 2021 में एशियाई क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट होने का काम पूरा कर लिया है। 2024 की शुरुआती माह में शाह का कार्यकाल समाप्त हो गया और एसीसी का आगामी अध्यक्ष श्रीलंका से चुना जाना था, पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने शाह के कार्यकाल को जारी रखने के समर्थन में अपना मत दिया था।
अब बने आईसीसी के चेयरमैन
जय शाह केवल 35 की उम्र में आईसीसी के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं और उनका कारभार 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है। उनके चुनाव से पहले भी भारत के पांच लोग आईसीसी के चेयरमैन पद पर कार्य कर चुके हैं, जिनके नाम हैं जगमोहन डालमिया, एन श्रीनिवासन, शरद पवार और शशांक मनोहर हैं। अभी के लिए शाह आईसीसी चेयरमैन होने के साथ, बीसीसीआई के सचिव और एसीसी का अध्यक्ष पद भी संभालेंगे।
आज से शुरू हो रहा Paralympics का महाकुंभ, जानें कब और कहां देख सकते हैं ओपनिंग सेरेमनी
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…