India News (इंडिया न्यूज), Shikhar Dhawan Networth: 24 अगस्त के दिन भारत के मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। अब गब्बर कभी भारत के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। हालांकि, अगले साल आईपीएल खेलेंगे या नहीं, इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से दूर रहे है। हालांकि, इसके बावजूद उनकी कमाई कमाल की रही। धवन की नेटवर्थ भी काफी शानदार रही है। वह करोड़ों रुपये के मालिक हैं। आइए एक नजर डालते हैं उनकी नेटवर्थ पर।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिखर धवन की कुल संपत्ति 2024 में करीब 17 मिलियन डॉलर (करीब 120 करोड़ रुपये) होने का अनुमान है। क्रिकेट के साथ-साथ वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं। गब्बर कई बड़े ब्रांड से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा धवन के पास महंगी कारें और बाइक भी हैं। आईपीएल से भी उनकी अच्छी कमाई हो जाती है। धवन के पास कुछ आलीशान प्रॉपर्टी भी हैं।
शिखर धवन कई कंपनियों का बड़ा चेहरा हैं। वे बोट, ओप्पो, लेज, जियो, एयरटेल इंडिया, कुरकुरे, नेरोलैक पेंट्स, जीएल कैलटेक्स जैसी कंपनियों से जुड़े हैं। शिखर धवन ने योग और वेलनेस आधारित स्टार्टअप SARVA में निवेश किया है। उन्होंने हाल ही में ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग एप्लीकेशन, अपस्टॉक्स में भी निवेश किया है।
जब तक शिखर धवन भारतीय टीम से जुड़े रहे, उन्हें बीसीसीआई से भी सैलरी मिलती रही। हालांकि, सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद वहां से पैसे आने बंद हो गए। लेकिन शिखर ने आईपीएल के जरिए खूब पैसा कमाया है। गब्बर 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं। 2024 तक धवन आईपीएल में कुल 91.8 करोड़ रुपये कमा चुके हैं।
शिखर धवन महंगी कारों के भी शौकीन हैं। उनके पास ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 6 जीटी, रेंज रोवर स्पोर्ट्स और बीएमडब्ल्यू एम8 कूप है। उनके पास कुल मिलाकर करीब 3.5 करोड़ रुपये की कारें हैं। इसके अलावा गब्बर के पास सुजुकी हायाबुसा भी है। शिखर धवन की प्रॉपर्टी शिखर धवन के पास दिल्ली और मुंबई में आलीशान घर हैं। इन प्रॉपर्टी की कीमत 2020 में 13 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है।
Shaheen Shah Afridi के घर आया नन्हा मेहमान, Shahid Afridi बन गए सबसे कम उम्र के दादा; जानें कैसे
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…