India News (इंडिया न्यूज़),WTC: भारत ने सोमवार को रांची में चौथे टेस्ट में इंग्लैंड पर पांच विकेट से शानदार जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपना दबदबा कायम किया। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की और डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
भरतीय टीम ने डब्ल्यूटीसी अंक तालिका दूसरे स्थान पर
चौथे मुकाबले में जीत के बाद भारत का अंक प्रतिशत 59.52% से बढ़कर प्रभावशाली 64.58% हो गया। भारत अब ऑस्ट्रेलिया (55%) और बांग्लादेश (50%) से आगे है। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश दोनों टीमें अब क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर भारतीय टीम से पीछे हैं। वहीं लगातार दो हार के बाद इंग्लैंड 19.44% अंक-प्रतिशत के साथ आठवें स्थान पर है। अंक तालिका में इंग्लैंड सबसे नीचे श्रीलंका से थोड़ा आगे है।
ये भी पढ़ें-Virat Kohli के आईपीएल खेलने को लेकर यह क्या बोल गए सुनील गावस्कर, ब्रेक को लेकर कही यह बात
लागातार मुाकबाले हार रहा है इंग्लैंड
भारत ने मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में अपने आठ मैचों में से पांच जीते हैं। वहीं दो मुकाबले में हार मिली है और एक ड्रॉ रहा है। वहीं अपने ‘बैज़बॉल’ के लिए जाने जाना वाला इंग्लैंड महत्वपूर्ण परिणाम देने में विफल रहा है। इंग्लैंड अब तक खेले गए मुकाबले में केवल तीन में जीत हासिल कर पाया है। पांच मैचों में उन्हे हार का सामना करना पड़ा और मुकाबला एक ड्रॉ रहा ।
ये भी पढ़ें-लंदन के रेस्टोरेंट बेटी Vamika के साथ दिखे Virat Kohli, यहां देखें वायरल तस्वीरें
डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में टॉप पर न्यूजीलैंड
डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में न्यूजीलैंड अब तक केवल चार टेस्ट खेलने के बावजूद प्रभावशाली 75% अंक प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है। अद्वितीय अंक प्रणाली जीत के लिए 12 अंक, टाई के लिए छह और ड्रॉ के लिए चार अंक देती है, जिसमें टीमों को उनके अर्जित अंकों के प्रतिशत के आधार पर रैंक किया जाता है।
लॉर्ड्स में खेला जएगा 2025 WTC फाइनल
2025 में प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर WTC फाइनल खेला जाएगा। जिसमें टॉप दो टीमों को फाइनल खेलना का मैका मिलेगा। इससे पहले दो बार WTC फाइनल खेला गया है। दोनों बार भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब को हासिल नहीं कर सकी। WTC उद्घाटन फाइनल में भारत को जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम ने अपने घुटने टेक दिए।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा – Rohit Sharma अगले MS Dhoni