इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Kohli Leave The Captaincy of RCB in IPL): जब से विराट कोहली ने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है तब से उनका ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। अब ऐसी अटकलें लग रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि विराट कोहली जल्द ही आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कमान भी छोड़ सकते हैं।
कोहली ऐसा करके अपने वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करेंगे। कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा है कि जहां तक आईसीसी टूनार्मेंट को न जीतने की बात है तो मुझे नहीं लगता कि उनके रिकॉर्ड्स को देखते हुए यह कोई बड़ा टैग है, वह सबसे सफल कप्तान में से एक हैं और मैं तीनों ही फॉर्मेट की बात कर रहा हूं। उनके रिकॉर्ड्स बताते हैं कि उन्होंने बतौर कप्तान और खिलाड़ी देश के लिए क्या किया है।’
राजकुमार शर्मा ने कहा कि कोहली एक समय के बाद आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘जहां तक आईपीएल की बात है तो, मुझे लगता है कि आरसीबी की कप्तानी भी एक वक्त पर छोड़ देंगे और फ्रेंचाइजी के लिए एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। यह उनके लिए बेहतर होगा और विराट टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा फोकस होकर खेल पाएंगे।’
बता दें कि विराट कोहली आरसीबी की पिछले 8 सालों से कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन विराट एक बार भी टीम को चैंपियन नहीं बना सके हैं। इस कारण हर साल टूनार्मेंट के बाद उनकी जमकर आलोचना होती है। कल से यूएई में शुरू हो रहे आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में विराट यह टूर्नामेंट जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…