India News(इंडिया न्यूज), Dinesh Karthik: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का सफर आईपीएल के 17वें सीजन में एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के साथ खत्म हो गया। इसी के साथ टीम का हिस्सा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस टी20 लीग से अपने संन्यास का भी ऐलान कर दिया था। उनके सन्यास पर भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का बयान सामने आया है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि क्या है पूरी जानकारी।
दिनेश कार्तिक ने सन्यास का किया एलान
इंडियन प्रीमियर लीग के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के एलिमिनेटर मुकाबले से बाहर होने के साथ इस टी20 लीग को भी अलविदा कह दिया। कार्तिक ने इस सीजन के शुरू होने से पहले ही अपने एक बयान में साफ कह दिया था कि ये उनका आईपीएल में आखिरी सीजन होगा। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जब आरसीबी को 4 विकेट से मात मिली तो उसके बाद दिनेश कार्तिक ने अहमदाबाद स्टेडियम का पूरा चक्कर लगाने के साथ फैंस का अभिवादन स्वीकार किया था, वहीं उन्हें आरसीबी की टीम के प्लेयर्स की तरफ से भी गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था। वहीं अब आरसीबी की तरफ से दिनेश कार्तिक को लेकर एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है जिसमें विराट कोहली ने कार्तिक के संन्यास को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में आपस में उलझी दो महिलाएं, वायरल हुआ वीडियो-Indianews
आरसीबी की तरफ से जारी किए गए वीडियो में विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक को लेकर कहा कि मैदान के बाहर मेरी उनसे काफी अच्छी और शानदार बातें हुई हैं, वह एक बहुत समझदार व्यक्ति हैं और उन्हें क्रिकेट के अलावा बाकी काफी चीजों की भी अच्छी जानकारी है। जब मैं उनसे पहली बार साल 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी में मिला था तो वह मुझे काफी कंफ्यूज और हाइपरएक्टिव इंसान लगे थे। उस दौरान मैंने उनके साथ चेंजिंग रूप शेयर किया था, वह हर जगह घूमते रहते थे। जब मैं दिनेश कार्तिक को खेलते हुए देखता हूं तो वह तकनीकि रूप से मुझे काफी सही खिलाड़ी लगते हैं। उन्हें आप कोई भी भूमिका दो वह इसमें पूरी तरह से ढल जाते हैं। मैंने उन्हें 2013 के आईपीएल सीजन में खेलते हुए देखा था जब उन्होंने 600 से अधिक रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने कई शानदार शॉट्स खेले थे।